अहमदाबाद में डेंगू का खतरा काफी बढ़ता जा रहा है. शहर में पिछले साल के मुकाबले जनवरी से सितंबर महीने के बीच वेक्टर जनित बीमारियों में खतरनाक रूप से वृद्धि देखी गई. पूरे शहर में डेंगू के मामले में 243 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. वहीं चिकनगुनिया के मामले में पिछले साल के 20 जनवरी से 30 सितंबर की तुलना में 21 जनवरी से 11 सितंबर के बीच 155 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं.


नगर निगम के आंकड़े से मिली जानकारी


अहमदाबाद नगर निगम के स्वास्थय विभाग के आंकड़ो से जानकारी मिलती है कि इस साल 21 जनवरी से 11 सितंबर तक शहर में डेंगू के मामले 875 थे, जबकि पिछले साल 20 जनवरी से 30 सितंबर तक शहर में डेंगू के माले 255 थे. पिछले साल भर में 432 मामले के मुकाबले इस साल नौ महीनों में डेंगू के मामले दोगुने हो गए है.


चिकनगुनिया के मामले भी तेजी से बढ़ें


डेंगू के तरह इस साल समान अवधि में चिकनगुनिया के मामले भी पिछले साल 196 के मुकाबले 500 थे. 2020 के पूरे साल में चिकनगुनिया के मामले 932 थी.


इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से पता चला है कि 21 जनवरी से 11 सितंबर तक के बीच फाल्मीपेरम मलेरिया के मामले पिछल साल की समान अवधि में 35 मामलों के मुकाबले 50 थे. वहीं पिछले साल शहर में मलेरिया के माले 436 थे जो इस साल बढ़कर 549 हो गए.


वहीं पिछले साल टाइफाइड के 965 मामले सामने आए थे, वहीं इस साल अब तक यह मामले बढ़कर 1368 तक पहुंच चुके हैं.


अब तक कुल 42,254 रक्त के नमूने लिए गए


स्वास्थ्य विभाग ने सितंबर में अब तक कुल 42,254 रक्त के नमूने लिए, जबकि पिछले साल सितंबर में कुल 71,154 नमूने लिए गए थे. नगर निकाय ने इस महीने अब तक डेंगू के मामलों के लिए 1,812 सीरम नमूने एकत्र किए हैं.


स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नगर निकाय की मलेरिया नियंत्रण टीमों ने 1,27,121 आवासीय और 6,781 गैर आवासीय स्थानों पर इनडोर अवशिष्ट छिड़काव किया.


यह भी पढ़ें:


बेंगलुरु में भीषण सड़क हादसा, कार और बाइक की हुई टक्कर, घटना में दो लोगों की मौत


गुजरात: आज शाम तक होगा नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण, कई दिग्गज मंत्रियों का कट सकता है पत्ता