आंधी, तेज बारिश ने एमपी, राजस्थान और गुजरात में मचाई तबाही, 35 लोगों की मौत
बेमौसम बरसात के कारण देश भर में काफी नुकसान देखने को मिला है. अलग अलग राज्यों से आए आंकड़ों के मुताबिक 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है
नई दिल्लीः देश के अलग-अलग हिस्सों में बेमौसम बरसात के कारण 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और किसानों को रबी फसलों का नुकसान हुआ है. मध्य प्रदेश में 15, राजस्थान-गुजरात में 9-9, जबकि दिल्ली और बिहार में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है.
मंगलवार रात को मध्य प्रदेश में तेज हवाएं, बारिश और बिजली गिरने के कारण 15 लोगों की जान चली गई. जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं. जानमाल के नुकसान पर राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख जताया है और पीड़ित परिवारो को मदद का हर संभव भरोसा दिया.
राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा, ''आकाशीय बिजली गिरने से इंदौर, धार जिले में व प्रदेश के अन्य स्थानो पर जनहानि की बेहद दुखदायी घटनाएं सामने आयी हैं. पीड़ित परिवारो के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं मैं और मेरी सरकार दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े है.''
आकाशीय बिजली गिरने से इंदौर, धार जिले में व प्रदेश के अन्य स्थानो पर जनहानि की बेहद दुखदायी घटनाएँ सामने आयी। पीड़ित परिवारो के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। मैं और मेरी सरकार दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) 16 April 2019
राजस्थान में भी बेमौसम बरसात के कारण 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 लोग घायल हो गए. राज्य के झालावाड़ जिले में 4, जयपुर, हनुमानगढ़, अलवर, राजसमंद और उदयपुर में 1-1 लोगों की मौत हो गई है.
बारिश के कारण गेहूं की फसल को हुआ नुकसानगुजरात में भी बारिश और तेज हवाओं के कारण 9 लोगों की जान चली गई. बारिश और आंधी के कारण पीएम मोदी की रैली भी प्रभावित हुई है. आज पीएम मोदी की सांबरकांठा में रैली है. रैली से पहले टेंट उखड़ गए हैं. रैली मैदान में पानी भी जम गया.
बारिश के कारण पंजाब, हरियाणा, बिहार और यूपी के कई इलाकों में फसलों का नुकसान देखने को मिला है. भारी मात्रा में फसल खेतों में गिर गए हैं. वहीं बिहार के कटिहार में आंधी तूफान के कारण रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या एक का शेड उड़ गया. इस कारण एक यात्री की मौत जबकि सात अन्य घायल हो गए हैं.
राजस्थान में बारिश के बाद गिरे पेड़ (फोटो- PTI)हादसा उस वक्त हुआ जब आम्रपाली एक्सप्रेस स्टेशन पर खड़ी थी और लोग उसमें चढ़ने के की कोशिश कर रहे थे. मृतक यात्री पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है. दिल्ली में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश का मौसम बदल गया है. पश्चिमी विक्षोभ और तापमान बढ़ने के कारण पाकिस्तान, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी चली.
मौसम विभाग ने 13 अप्रैल को भविष्यवाणी की थी आने वाले दिनों में मौसम खराब हो सकता है. ईरान के पश्चिमी भाग से चली तेज हवा अफगानिस्तान और पाकिस्तान होते हुए भारत पहुंचा.
राजस्थानः बारिश और बिजली गिरने से दो की मौत, छह घायल
प्यासी जनता करे पुकार, वोट लोगे पर पानी कब दोगे सरकार ?