कोरोना : भारत में पिछले तीन दिनों में बढ़ गए 26 फीसदी से ज्यादा ऐक्टिव केस!
भारत में एक तरफ लॉकडाउन में थोड़ी-थोड़ी ढील दी जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है. देश में इस वक्त ऐक्टिव कुल कोरोना पॉजिटिव केस का 26 फीसदी से ज्यादा हिस्सा सिर्फ 3 दिनों में सामने आया है.
भारत में कोरोना से संक्रमित कुल केसों का आंकड़ा 42,533 हो गया है. अब तक कुल 1373 लोगों की मौत हुई है और 11,706 लोग वायरस को मात देकर कोरोना पॉजिटिव से कोरोना निगेटिव हो चुके हैं. इस लिहाज से देश में कोरोना के कुल ऐक्टिव केस 30 हजार से भी कम हैं और ये आंकड़ा अब 29,453 तक पहुंचा है.
केंद्र सरकार के आंकड़े बताते हैं कि देश में ऐक्टिव कोरोना के कुल केस का 26 फीसदी से ज्यादा हिस्सा सिर्फ 3 दिन में ही सामने आया है. 2 मई को देश में कुल 2,564 मामले सामने आए थे. 3 मई को आंकड़ा बढ़ गया और ये 2,667 तक पहुंच गया. 4 मई को मामलों में थोड़ी कमी हुई और 2,553 नए मामले सामने आए. यानि कि पिछले तीन दिनों में कुल 7,784 नए मामले सामने आए हैं. और चूंकि ये मामले नए हैं, तो ये ऐक्टिव केस ही हैं.
देश में कुल ऐक्टिव केस की संख्या है 29,453 और पिछले तीन दिन में कुल नए मामले सामने आए हैं 7,784. अब अगर प्रतिशत के हिसाब से देखें तो भारत में जितने ऐक्टिव केस हैं, उनका 26 फीसदी से भी ज्यादा हिस्सा पिछले तीन दिनों में सामने आया है. हालांकि एक और आंकड़ा है, जो कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई के लिए सुखद है. इस आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 1,074 लोग ठीक हुए हैं और ये अब तक का 24 घंटे के दौरान का सबसे बेहतर प्रदर्शन है. इस लिहाज से भारत में अब रिकवरी रेट भी 27 फीसदी के पार पहुंच गया है.