नई दिल्लीः भारत मे अब तक 29 करोड़ 46 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 54,24,374 वैक्सीन डोज दी गई है. इसके साथ ही बुधवार सुबह 7 बजे तक कुल 29,46,39,511 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है. 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक 29,46,39,511 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमे अब तक भारत मे 24,18,94,504 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है जिसमें हेल्थकेयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, 18 से 44 साल, 45 से 59 साल और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग शामिल है. वहीं 5,27,45,007 लोगों कोरोना के टीके की दूसरी डोज दी जा चुकी हैं. 


- 1,01,45,382 हैल्थकेयर वर्कर को पहली और 71,14,021 हैल्थकेयर वर्कर को दूसरी डोज दी जा चुकी है. 
- वहीं 1,72,70,889 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज और 91,37,511 दूसरी डोज दी गई है.  
- इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 6,56,45,248 लोगों को पहली और 2,19,07,796 दूसरी डोज दी जा चुकी है. 
- 45 से 59 साल की उम्र के 8,28,91,130 लोगों को पहली और 1,31,57,562 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. 
- वहीं 18 से 44 साल के 6,59,41,855 लोगों को पहली और 14,28,117 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज मिल चुकी है. 


भारत मे कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 3 करोड़ के पार हो गई है. पिछले 24 घण्टो में 50,848 नए मामले सामने आए है, 1,358 लोगों की मौत हुई है जबकि 68,817 लोगों ठीक हुए है. इसके साथ ही भारत मे कुल संक्रमित लोगों की संख्या 3,00,28,709 हो गई है. जिसमे 6,43,194 एक्टिव केस है जबकि 2,89,94,855 लोग संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके है. वहीं इस संक्रमण से 3,90,660 लोगों की मौत हुई है. देश मे इस वक़्त कोरोना संक्रमण दर यानी  पॉजिटिविटी रेट 2.67% है. संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 96.56% है.


Vaccination: रिकॉर्ड 88 लाख वैक्सीन लगाने के एक दिन बाद सुस्त हुई रफ्तार, मंगलवार को लगे 53 लाख टीके