नई दिल्ली: देश में एक दिन में सामने आए 3 लाख 14 हजार 835 नए मामलों में से 75 फीसदी मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और गुजरात समेत 10 राज्यों में आए हैं. इन 10 राज्यों की लिस्ट में कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और राजस्थान भी शामिल हैं.


महाराष्ट्र में एक दिन में सर्वाधिक 67,468 मामले सामने आए जो देश में संक्रमण के कुल मामलों का 14.38 प्रतिशत है. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 33,106 जबकि दिल्ली में 24,638 नये मामले सामने आए. देश में 22,91,428 मरीज अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 14.38 प्रतिशत हैं. पिछले 24 घंटों में कुल मरीजों की संख्या 1,33,890 बढ़ी है. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल में कुल 59.99 फीसदी संक्रमित लोग हैं. वहीं एक दिन में 1,78,841 लोगों के स्वस्थ होने के बाद देश में संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 1,34,54,880 हो गई है.


81.% मौत के मामले 10 राज्यों से
मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय मृत्यु दर घट रही है और वर्तमान में 1.16 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कुल 2,104 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 81.08 प्रतिशत मौत के मामले 10 राज्यों से आए हैं. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 568 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद दिल्ली में 249 लोगों की मौत हुई है. टीकाकरण के लिहाज से, देश में कुल 13.23 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं.


देश में अबतक 19,28,118 सत्रों के माध्यम से 13 करोड़ 23 लाख 30 हजार 644 टीकों की खुराकें दी जा चुकी है. इनमें से 92 लाख 19 हजार 544 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली खुराक और 58,52,071 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक, 1,16,32,050 अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को पहली और 59,36, 530 कर्मियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. इसके अलावा 60 साल से अधिक उम्र के 4,78,67,118 लाभार्थियों को पहली और 57,60,331 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई है जबकि 45 से 60 आयु वर्ग के 4,44,28,884 लाभार्थियों को पहली और 16,34,116 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.


59% खुराकें आठ राज्यों में दी गई
अब तक दिए गए कुल टीकों में से 59.25 प्रतिशत खुराकें आठ राज्यों में दी गई हैं. पिछले 24 घंटों में करीब 22 लाख टीकों की खुराकें दी गई हैं. टीकाकरण अभियान के 96वें दिन (21 अप्रैल को) 22,11,334 टीके दिए गए. 35,499 सत्रों के माध्यम से कुल 15,01,704 लाभार्थियों को पहली खुराक और 7,09,630 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई.


ये भी पढ़ें-
ऑक्सीजन किल्लत पर बोले केजरीवाल- अगर हम अलग-अलग राज्यों में बंट गए तो भारत नहीं बचेगा


सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा- ऑक्सीजन, दवाओं की आपूर्ति और टीकाकरण पर क्या है नेशनल प्लान?