नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 30 करोड़ 33 लाख से ज्यादा कोरोना की वैक्सीन डोज दी गई है. इसमें से 28 करोड़ 43 लाख डोज दी जा चुकी है. वहीं केंद्र सरकार के मुताबिक 1.89 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज उपलब्ध है. वहीं अगले तीन दिनों 21 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जाएंगी. 


भारत सरकार द्वारा मुफ्त चैनल के माध्यम से और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 30 करोड़ 33 लाख 27 हजार 440 से ज्यादा  वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. इसमें से, मेडिकल वेस्टेज सहित कुल 28 करोड़ 43 लाख 40 हजार 936 डोज गुरुवार सुबह 8 बजे तक के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक दी जा चुकी है. वहीं राज्यों के पास 1 करोड़ 89 लाख 86 हजार 504 कोरोना वैक्सीन की डोज अभी उपलब्ध है जिन्हें दिया जाना है. इसके अलाव, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक  21 लाख 5 हजार 10 से ज्यादा वैक्सीन डोज पाइपलाइन में हैं और अगले 3 दिनों के अंदर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों मिल जाएंगी.


राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के नए चरण में, केंद्र सरकार देश में वैक्सीन निर्माताओं द्वारा उत्पादित किए जा रहे टीकों का 75 फीसदी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को खरीद और मुफ्त में आपूर्ति करेगी. वैक्सीन के लिए केंद्र सरकार ने नई एडवाइजरी जारी की है जो 21 जून से लागू है. 


भारत में अब तक 30 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज लोगों को दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक 30 करोड़ 16 लाख 26 हजार 28 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं जिसमें अब तक भारत में 24 करोड़ 82 लाख 24 हजार 925 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 5 करोड़ 34 लाख 1 हजार 103 लोगों कोरोना के टीके की दोनों डोज दी जा चुकी हैं.


इज़रायली दूतावास विस्फोट मामला: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 4 छात्रों को हिरासत में लिया, हो रही है पूछताछ