देश में 30 करोड़ के पार पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा, 71 लाख हैल्थकेयर वर्कर को दोनों डोज़ लगीं
भारत में अभी तक 30 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. जिसमें 71 लाख से ज्यादा हैल्थकेयर वर्कर को दोनों डोज दी जा चुकी है.
नई दिल्लीः भारत मे अब तक 30 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक कुल 30,16,26,028 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है. वहीं पिछले 24 घंटों में 64,89,599 वैक्सीन डोज दी गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक 30,16,26,028 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमे अब तक भारत मे 24,82,24,925 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 5,34,01,103 लोगों कोरोना के टीके की दोनो डोज दी जा चुकी हैं.
- 1,01,58,915 हैल्थकेयर वर्कर को पहली और 71,32,888 हैल्थकेयर वर्कर को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
- वहीं 1,73,03,658 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज और 91,85,106 दूसरी डोज दी गई है.
- इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 6,61,61,004 लोगों को पहली और 2,22,29,543 दूसरी डोज दी जा चुकी है.
- 45 से 59 साल की उम्र के 8,39,38,683 लोगों को पहली और 1,33,51,488 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है.
- वहीं 18 से 44 साल के 7,06,62,665 लोगों को पहली और 15,02,078 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज मिल चुकी है.
21 जून से लागू नई गाइडलाइंस के बाद, पिछले तीन दिनों में दो करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. तीन दिनों में 2,07,21,563 वैक्सीन डोज दी गई है.
कोरोना के मामले 50 हजार के पार
बता दें कि देश में एक बार फिर 50 हजार से ज्यादा नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 54,069 नए कोरोना केस आए और 1321 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले मंगलवार को 50,848 नए मामले आए थे. वहीं बीते दिन 68,885 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 16,137 एक्टिव केस कम हो गए.