Afghanistan News: नागरिकों की वापसी के लिए अफगानिस्तान पहुंचेंगे 3000 से ज्यादा अमेरिकी सैनिक
अफगानिस्तान में तालिबान के उदय के बाद भारी संख्या में लोग देश से बाहर जाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए अमेरिका अपने 3000 से ज्यादा सैनिक अफगानिस्तान भेज रहा है.
अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के फैसले के साथ ही तालिबान ने पूरे देश को एक बार फिर से अपने कब्जे में ले लिया है. एक के बाद एक शहर को अपने कब्जे में लेने के बाद तालिबान जहां 20 साल बाद अफगानिस्तान में सत्ता काबिज कर रहा है, वहीं देश के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी पहले ही देश को छोड़कर भाग चुके हैं.
अफगानिस्तान पहुचेंगे 3 हजार से ज्यादा सैनिक
इस बीच कई देशों ने अफगानिस्तान के दूतावास में मौजूद कई राजनयिकों और नगारिकों को वापस लाने की तैयारी शुरू कर दी है. अमेरिकी सेना के मेजर जनरल हैंक टेलर का कहना है कि बीते 72 घंटे के दौरान लगभग 2500 सैनिकों को काबुल में भेजा जा चुका है. इसके अलावा अभी और सैनिक भेजे जा रहे हैं.
मेजर जनरल हैंक टेलर के अनुसार दिन के अंत तक लगभग 3,000 से 3,500 सैनिकों के अफगानिस्तान पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. उनका कहना है कि अफगानिस्तान में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ऑपरेशन के िए खोला गया है. जिसके बाद पहला C17 उतर चुका है वहीं इसके बाद अगला C17 अब उतरने की तैयारी कर रहा है.
We have approximately 2,500 troops that have moved into Kabul (in Afghanistan) within the last 72 hours & more will arrive soon. We expect nearly 3,000 to 3,500 troops on the ground by the end of the day: US Major General Hank Taylor pic.twitter.com/Db6avlSQo4
— ANI (@ANI) August 16, 2021
हवाई क्षेत्र को खोले रखने की जिम्मेदारी
मेजर जनरल हैंक टेलर का कहना है कि वह लगातार अफगानिस्तान में हवाई क्षेत्र को खोले रखने का प्रयास जारी रखेंगे. जिससे की वहां फंसे हुए उनके नागरिकों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला जा सके और उड़ानों का परिचालन किया जा सके.
बता दें कि अब तक काबुल से कम से कम दो अमेरिकी C-17 कार्गो जेट ने उड़ान भरी है. सोमवार की रात और इस सप्ताह के अंत में और अधिक उड़ानों की उम्मीद है, सोमवार को एयरपोर्ट पर आठ लोग मारे गए और उड़ानें रोकी गईं. वहीं सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो तेजी से वायरल होते देखे गई जिनमें लोगों को प्लेन के ऊपर चढ़ते देखा गया था. जिससे गिरने के कारण कुछ लोगों की मौत भी हो गई थी.
Afghanistan Crisis Photos: काबुल एयरपोर्ट पर भयावह नज़ारा, हजारों की भीड़ देश छोड़ने को बेचैन