कोरोना के समय में पिछले साल दिल्ली सरकार की ओर से नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए रोजगार बाजार पोर्टल शुरू किया गया था. दिल्ली सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक रोज़गार बाजार में जून में रोज़ाना लगभग एक हजार नए नौकरी खोजने वालों को रजिस्टर किया गया और 300 नई नौकरियां पोस्ट की गईं.


पोर्टल पर दिल्ली में अब तक कुल 34,212 नौकरी खोजने वालों को पंजीकृत किया जा चुका है. इसके अलावा 1 से 30 जून 2021 के बीच 9,522 नई भर्तियां भी पोस्ट की गईं हैं. पिछले साल कोरोना महामारी से प्रभावित नौकरी खोजने वालों और नौकरी देने वालों को जोड़ने के लिए दिल्ली सरकार ने रोजगार बाजार jobs.delhi.gov.in लांच किया था.


रोज़गार बाज़ार सभी वर्गों के लिए वन-स्टॉप पोर्टल साबित हुआ है


दिल्ली सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नौकरी चाहने वालों और रोजगार देने वालों के बीच में हर दिन 2,500 बार व्हाट्सएप, फोन कॉल और सीधे आवेदन के माध्यम से संपर्क हुआ है. जून में नौकरी चाहने वालों और नौकरी देने वालों के बीच कुल मिलाकर 75,000 बार संपर्क हुआ है. साथ ही, लॉकडाउन के दौरान रोजगार बाजार पोर्टल ने व्यवसायों को डिलीवरी और उपभोक्ता सहायता के लिए कर्मचारी रखने में मदद की, जबकि अनलॉकिंग प्रक्रिया के दौरान नौकरियों में फिर से बढ़ोत्तरी आयी है.


दिल्ली सरकार का कहना है कि रोज़गार बाज़ार सभी वर्गों के लिए वन-स्टॉप पोर्टल साबित हुआ है. सूक्ष्म व्यवसाय से लेकर, रसोइया, दर्जी, टेक्नीशियन, एमएसएमई लेखाकार, वेब डिज़ाइनर, सेल्स और मार्केटिंग पर्सन से लेकर अस्पतालों तक में कर्मचारियों को नौकरी देने के लिए लोगों में इस पोर्टल पर रजिस्टर किया है.


वर्क फ्रॉम होम नौकरी के विकल्प भी उपलब्ध हैं


दिल्ली सरकार द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक नौकरियां ग्राहक सहायता, डिलीवरी एक्जीक्यूटिव और सेल्स में हैं. रोजगार बाजार पर फुल टाइम जॉब के साथ-साथ पार्ट टाइम और वर्क फ्रॉम होम नौकरी के विकल्प भी उपलब्ध हैं. फ्रेशर्स के लिए लगभग 45 फीसदी पोस्ट उपलब्ध हैं. वहीं पुरूष-महिला के हिसाब से देखें तो कुल 41 फीसदी नौकरी उपलब्ध हैं. जिसमें से पुरुषों के लिए 36 फीसदी और महिलाओं के लिए 23 फीसदी नौकरी उपलब्ध हैं.


दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक-


1 जून से 30 जून 2021 तक-


नौकरी चाहने वाले पंजीकृतों की संख्या- 34212


रोजगार देने वाले पंजीकृतों की संख्या – 1092


वर्तमान में खाली पद- 9522


संपर्क किए गए – 75069


नौकरी देने वालों की तरफ से निकाली गई नौकरियां-


ग्राहक सहायता / टेली कॉलर – 24 फीसदी


सेल्स- मार्केटिंग और व्यवसाय विकास – 20 फीसदी


डिलिवरी – 19 फीसदी


बैक ऑफिस-डाटा एंट्री – 16 फीसदी


वेयरहाउस / लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट – 9 फीसदी


यह भी पढ़ें.


पीएम मोदी बोले- अगर आज डिजिटल कनेक्टिविटी नहीं होती तो सोचिए कोरोना में क्या स्थिति होती