देश मे कोरोना के मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक भारत मे पिछले 24 घंटो में 35,871 नए मामले सामने आए है और 172 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई है. भारत मे अब तक कुल 1,14,74,605 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है. जिसमे से 1,10,63,025 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके है और 1,59,216 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.


देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे है. जिन राज्यों में मामले बढ़ रहे है वो है महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा और तमिलनाडु. इन राज्यों में पिचले कुछ दिनों से मामले काफी बढ़े है. भारत में एक्टिव केस हर दिन बढ़ रहे है. गुरुवार को देश मे 2,52,364 एक्टिव केस है. ये अब तक कुल संक्रमित का 2.20% है.  पिछले 24 घंटो में सामने आए नए मामलों में से 82.76% मामले सिर्फ पांच राज्यों से है. ये राज्य है महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और गुजरात.


सबसे ज्यादा नए मामले महाराष्ट्र में आए सामने


स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ो के मुताबिक सबसे ज्यादा नए मामले महाराष्ट्र में सामने आए है. महाराष्ट्र में 23,179 नए मामले सामने आए है. इसके बाद केरल में 2,098, पंजाब में 2,013, कर्नाटक में 1,275, गुजरात मे 1,122 और तमिलनाडु में 945 नए मामले सामने आए है.


इसी तरह पिछले 24 घंटो में हुई 172 मौतों में से ज्यादातर मौत पांच राज्यों में हुई है. ये पांच राज्य है महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़. पिछले 24 घंटो में हुई मौतों में से सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है. महाराष्ट्र में 84, पंजाब में 35, केरल में 13, तमिलनाडु में 8 और छत्तीसगढ़ में 6 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है.


भारत में कोरोना टेस्ट के लिए 23 करोड़ से ज्यादा सैंपल टेस्ट किये जा चुके है. अब तक कुल 23,03,13,163 सैंपल टेस्ट किए जा चुके है. वहीं भारत मे केस पॉजिटिविटी रेट 4.98% है. वहीं संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 96.41% जबकि मृत्यु दर 1.39% है.


यह भी पढ़ें.


राजस्थान: 5 साल की बच्ची से रेप, 26 दिनों के अंदर 20 साल के दरिंदे को फांसी की सजा