Corona vaccination: केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 39 करोड़ 59 लाख कोरोना वैक्सीन डोज दी है. इसमें से 38 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों के पास 1 करोड़ 51 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज बची हैं. वहीं जुलाई के महीने में राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों को 13.50 करोड़ वैक्सीन डोज दी जाएंगी.
भारत सरकार द्वारा मुफ्त चैनल के माध्यम से और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 39,59,21,220 से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. इसमें से कुल 38,07,68,770 डोज आज सुबह 8 बजे तक दी गई है जिसमें मेडिकल वेस्टेज भी शामिल है. वहीं राज्यों के पास 1,51,52,450 कोरोना वैक्सीन की डोज अभी उपलब्ध हैं जिन्हें लगाया जाना है. वहीं 30,250 वैक्सीन डोज पाइपलाइन में हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जून महीने में 11.46 करोड़ वैक्सीन की डोज राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराए गए और जुलाई के महीने में इस उपलब्धता को बढ़ाकर 13.50 करोड़ किया गया है.
अपने ट्वीट में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, "जुलाई में राज्यों में वैक्सीन के कितने डोज उपलब्ध कराई जाएगी, इसकी जानकारी केंद्र सरकार ने राज्यों को 19 जून, 2021 को ही दे दी थी. इसके बाद 27 जून व 13 जुलाई को केंद्र की ओर से राज्यों को जुलाई के पहले व दूसरे पखवाड़े के लिए उन्हें हर दिन की वैक्सीन उपलब्धता की जानकारी बैच के हिसाब से एडवांस में ही दी गई. इसलिए राज्यों को यह अच्छी तरह से पता है कि उन्हें कब और कितनी मात्रा में वैक्सीन डोज मिलेंगे. केंद्र सरकार ने ऐसा इसलिए किया है ताकि राज्य सरकारें जिला स्तर तक वैक्सीनेशन का काम सही योजना बनाकर कर सकें और लोगों को कोई परेशानी नहीं हो."
भारत मे अब तक 38 करोड़ 76 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक 38,76,97,935 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमें 31,13,87,539 लोगों पहली डोज दी जा चुकी है जबकि 7,63,10,396 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है.
प्राइवेट कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर की धीमी रफ्तार पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने 15 राज्यों के साथ की बैठक