पिछले 10 दिनों में कोरोना के साढ़े चार लाख से ज्यादा नए केस रिपोर्ट, तो वहीं सात हजार से ज्यादा मौत
21 जुलाई को भारत में 11,55,191 कोरोना संक्रमण के केस थे. 23 जुलाई को बारह लाख से ज्यादा मामले हो गए और संख्या 12,38,635 हो गई. वहीं 25 जुलाई और आंकड़ा तेरा लाख से ज्यादा हो गए और संक्रमित मरीजों की संख्या 13,36,861 हो गई.
भारत में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 52,123 नए मामले सामने आए हैं जबकि 775 लोगों की संक्रमण से ही मौत हो चुकी है. ये अब तक एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15,83,792 हो गई है. वही कोरोना संक्रमण से अब तक 34,968 मरीजों की कोरोना वायरस मौत हुई है.
पिछले 10 दिनों में ही पूरे देश में 4,65,449 कोरोना संक्रमण के मामले रिपोर्ट हुए. भारत में सामने आए कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का 29.40 फ़ीसदी है. वहीं पिछले दस दिनों में 7,471 मरीजों की इस संक्रमण के चलते मौत हो गई है. यह भारत में हुई कुल मौतों का 21.36 फ़ीसदी है.
21 जुलाई को भारत में 11,55,191 कोरोना संक्रमण के केस थे. 23 जुलाई को बारह लाख से ज्यादा मामले हो गए और संख्या 12,38,635 हो गई. वहीं 25 जुलाई और आंकड़ा तेरा लाख से ज्यादा हो गए और संक्रमित मरीजों की संख्या 13,36,861 हो गई. इसके बाद 27 जुलाई को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 14 लाख के पार हो गया और संख्या 14,35,453 हो गई. नहीं 29 तारीख को आंकड़ा 15,31,669 हो गया. यानी पिछले 10 दिनों में हर 2 दिन में 1 लाख नए केस जुड़ते चले गए.
भारत में कोरोना के कुल 15,83,792 केस अब तक रिपोर्ट हुए है, जिसमे से 5,28,242 एक्टिव केस है जिनका इलाज चल रहा है और 34,968 मरीजों की मौत हुई है. वहीं संक्रमण से 10,20,582 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके है. इसके साथ ही भारत में कोरोना से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 64.43% हो गई.