नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 400 से ज्यादा नये मामले सामने आए हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 431 नए मामले सामने आये हैं. जिसके बाद कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 6,42,870 पर पहुंच गया है. गुरुवार को जारी आंकड़ों में कोरोना के 409 नये पॉजिटिव मामले रिपोर्ट हुए थे. इससे पहले 8 जनवरी को 444 केस सामने आये थे. यानी करीब दो महीने बाद इतनी संख्या में मामले दर्ज किये गये हैं.


संक्रमण की दर 0.6 फीसदी


दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 0.6 फीसदी पर पहुंच गई है. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार दूसरे दिन दो हजार से ज्यादा है. शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में मौजूदा सक्रिय मरीज़ों की संख्या 2093 है. इससे पहले 21 जनवरी को 2 हज़ार से ज़्यादा सक्रिय मरीज़ थे तब संख्या 2120 थी. अभी होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज़ों की संख्या 1096 है जो कि 17 जनवरी के बाद से सबसे बड़ी संख्या है. 17 जनवरी को होम आइसोलेशन में 1154 मरीज थे. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की दर 0.32 है.


1 मार्च से लेकर अब तक, 12 दिनों में दिल्ली में कोरोना के आंकड़े इस प्रकार हैं


1 मार्च -
175 मामले, 1 मौत, संक्रमण दर : 0.44%
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 489 बेड्स पर कोरोना मरीज भर्ती थे.


2 मार्च -
217 मामले, एक भी मौत नहीं, संक्रमण दर : 0.33%
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 544 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.


3 मार्च -
240 मामले, 3 मौत, संक्रमण दर : 0.35%
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 513 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.


4 मार्च -
261 मामले, 1 मौत, संक्रमण दर : 0.39%
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 565 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.


5 मार्च -
312 मामले, 3 मौत, संक्रमण दर : 0.53%
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 599 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.


6 मार्च -
321 मामले, 1 मौत, संक्रमण दर : 0.60%
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 573 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.


7 मार्च -
286 मामले, 2 मौत, संक्रमण दर : 0.31%
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 574 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे।


8 मार्च -
239 मामले, 3 मौत, संक्रमण दर : 0.50%
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 539 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.


9 मार्च -
320 मामले, 4 मौत, संक्रमण दर : 0.48%
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 536 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.


10 मार्च -
370 मामले, 3 मौत, संक्रमण दर : 0.52%
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 544 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.


11 मार्च -
409 मामले, 3 मौत, संक्रमण दर : 0.59%
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 579 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.


12 मार्च -
431 मामले, 2 मौत, संक्रमण दर : 0.60%
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 564 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती हैं.


12 मार्च को रिपोर्ट हुई 2 मौतों के बाद कोरोना से अब तक कुल मौत का आंकड़ा 10,936 पर पहुँच गया है. बीते 24 घन्टे में कोरोना 356 मरीज ठीक हुए हैं और अब ठीक हुए कुल मरीज़ों का आंकड़ा 6,29,841 पर पहुँच गया है. कोरोना का डेथ रेट 1.7 फीसदी है.


दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ रिकवरी रेट में धीमी गिरावट भी दर्ज हो रही है.


1 मार्च से लेकर अब तक, 12 दिनों में रिकवरी दर के आंकड़े-


1 मार्च- 98.07 फीसदी
2 मार्च- 98.05 फीसदी
3 मार्च- 98.04 फीसदी
4 मार्च- 98.02 फीसदी
5 मार्च- 98.01 फीसदी
6 मार्च- 98.01 फीसदी
7 मार्च- 98.01 फीसदी
8 मार्च- 98.02 फीसदी
9 मार्च- 98.01 फीसदी
10 मार्च- 98 फीसदी
11 मार्च- 97.98 फीसदी
12 मार्च- 97.97 फीसदी


कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने पर दोबारा लॉकडाउन लगाया जा रहा है और सख्ती बढ़ाई जा रही है. हालांकि, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि, दिल्ली में अभी बाकी राज्यों जैसे हालात नहीं है. सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमने हालात पर पूरी निगरानी रखी हुई है लेकिन मामलों की संख्या 200 से 400 होने को अलार्मिंग नहीं कह सकते. महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी 10% के आसपास है और दिल्ली में 0.5% के आसपास है. नवम्बर में दिल्ली में पॉजिटिविटी 15% के आसपास चली गई थी. और लगातार घटते हुए पिछले 3-4 महीनों से 5% से नीचे है और पिछले महीने से 1% से भी नीचे बनी हुई है. हम पूरी तरह से सावधान हैं, सतर्क भी हैं. दिल्ली में टेस्ट बहुत ज्यादा हो रहे हैं. देश के औसत टेस्ट के बराबर करें तो दिल्ली में 100 मामले भी नहीं आएंगे. देश मे जितने टेस्ट हो रहे हैं उससे 4-5 गुना ज्यादा टेस्ट कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें.


पंचायत चुनाव से पहले सहारनपुर मंडल में अपराधियों के खिलाफ मुहिम, 45 हजार लोगों पर कार्रवाई