नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 41 करोड़ 69 लाख कोरोना वैक्सीन डोज दी हैं, जिसमें से 38 करोड़ 94 लाख से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्यों के पास 2 करोड़ 74 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज बची हैं. वहीं अगले तीन दिनों में 18 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जाएंगी.


भारत सरकार की तरफ से मुफ्त चैनल के माध्यम से और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 41,69,24,550 से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. जिसमें से कुल 38,94,87,442 डोज 17 जुलाई सुबह 8 बजे तक दी गई हैं, जिसमे मेडिकल वेस्टेज भी शामिल है. वहीं राज्यों के पास 2,74,37,108 कोरोना वैक्सीन की डोज अभी उपलब्ध हैं, जिन्हें दिया जाना है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 18,16,140 से ज्यादा वैक्सीन डोज पाइपलाइन में हैं.


31.86 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई


भारत मे अब तक 39,96,95,879 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमें से 31,86,65,226 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है जबकि 8,10,30,653 लोगों को दोनो डोज दी जा चुकी है.



  • अब तक दी गई कुल वैक्सीन डोज में से 1,02,66,074 हेल्थकेयर वर्करों को पहली डोज लग चुकी है. जबकि 75,14,892 हेल्थकेयर वर्करों को दोनो डोज दी जा चुकी है.

  •  1,77,79,913 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज और 1,02,62,953 हेल्थकेयर वर्करों को दोनो डोज़ मिल चुकी है.

  •  18 से 44 आयुवर्ग में 12,18,20,703 लोगों पहली डोज मिल चुकी. वहीं 46,11,997 लोगों को दोनो डोज मिल गई है.

  •  45 से 59 आयुवर्ग में 9,69,30,030 लोगों को पहली और 2,79,89,513 दोनो डोज मिल गई है.

  • 60 साल से ज्यादा उम्र के 7,18,68,506 लोगों को पहली डोज और 3,06,51,298 लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है.


देश में तीन वैक्सीन उपलब्ध


भारत मे कोरोना की तीन वैक्सीन उपलब्ध हैं. भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और स्पुतनिक v. बता दें कि देश मे टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू हुआ था.


यह भी पढ़ें-


पीएम मोदी-पवार मुलाकात पर शिवसेना ने कहा- राष्ट्रपति पद के दावेदार बन सकते हैं NCP प्रमुख


Punjab Politics: कैप्टन की नाराजगी के बीच सिद्धू को मिलेगी पंजाब कांग्रेस की कमान? आज एलान संभव