मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र सर्वाधिक कोरोना वायरस की चपेट में है. महाराष्ट्र में आज 2,940 नए मामलों के साथ कोरोना वायरस के मामलों में एक दिन में सबसे बड़ी बढ़त देखने को मिली. राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 44,582 हो गई है.


मुंबई में 27,068 केस


मुंबई में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 1751 मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,068 हो गई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी. इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 1571 संक्रमित मामले 17 मई को सामने आए थे.


बीएमसी ने कहा कि इसके अलावा शुक्रवार को इस बीमारी से 27 और लोगों की जान यहां चली गई. देश की आर्थिक राजधानी में इन्हें मिलाकर मरने वालों का आंकड़ा 909 पहुंच गया है. शहर में 329 कोविड-19 मरीजों को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 7080 हो गई है.


पुणे में संक्रमण के मामले 5000 के पार, मृतकों की संख्या 257 हुई


महाराष्ट्र के पुणे जिले में शुक्रवार को एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 358 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 5,167 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि इस घातक वायरस के कारण 15 और मरीजों की मौत होने के बाद, अब तक जिले में 257 लोगों की मौत हो चुकी है.


उन्होंने कहा, ' सामने आए 358 नए मामलों में से 317 मामले अकेले पुणे शहर में सामने आए जबकि पड़ोस के पिंपरी-चिंचवाड़ में नौ लोग संक्रमित पाए गए और 32 मामले छावनी तथा ग्रामीण क्षेत्र में सामने आए.'' अब तक पुणे शहर में कोविड-19 के 4,471 मामले, पिंपरी-चिंचवाड़ में 253 और ग्रामीण क्षेत्रों में 443 मामले सामने आए हैं.