Coronavirus: भारत में अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक सैंपल की हुई जांच, लैब की संख्या भी बढ़ी
देश में कोरोना मामले दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे है. शुक्रवार को कोरोना के 49 हजार से अधिक मामले सामने आये है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है. शुक्रवार को एक दिन में 49,310 नए मामले सामने आए है जबकि 740 मरीजों की मौत हुई है. ये अब तक एक दिन सामने सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण का केस है. वहीं 34,601 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके है. जहां एक ओर संक्रमण के केस और ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है वहीं टेस्टिंग, टेस्ट लैब और टेस्ट पर मिलियन भी काफी बढ़ गए है.
भारत ने कोरोना के खिलाफ टेस्ट ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पॉलिसी बनाई है. जिसके बाद भारत में टेस्टिंग भी लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक भारत में अब तक कुल 1,54,28,170 सैंपल टेस्ट किए जा चुके है. पिछले 24 घंटे में यानी 23 जुलाई को एक दिन में 3,52,801 सैंपल टेस्ट हुए है.वहीं भारत में प्रति दस लाख की आबादी पर अब 11,180 टेस्ट हो रहे है. जबकि जुलाई के शुरुवात में एक जुलाई को प्रति दस लाख आबादी में सिर्फ 6,396 टेस्ट हो रहा था.
भारत में लगातार टेस्टिंग और टेस्टिंग के लिए लैब की संख्या लगातार बढ़ रही है. देश में अब कुल 1290 लैब है जहां कोरोना टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध है जिसमें से 897 सरकारी लैब है जबकि 393 निजी लैब है. इन लैब में आरटी पीसीआर, TrueNat और CBNAAT टेस्ट हो रहे है.
भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12,87,945 हो गई है. वहीं संक्रमण से अब तक 30,601 मरीजों की जान भी का चुकी है. वहीं 4,40,135 एक्टिव केस है जिनका इलाज जारी है वहीं इस संक्रमण से 8,17,208 पूरी तरह ठीक हो चुके है. देश में कोरोना से रिकवरी रेट 63.45% है.
यह भी पढ़ें.
J&K: कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 16000 के पार, अब तक 284 लोगों की मौत