भारत में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन में अब तक 5.21 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार शाम 7 बजे तक कुल 5,21,97,380 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमे पहली और दूसरी डोज शामिल है.


देशव्यापी कोरोना टीकाकरण के 68वें दिन शाम 7 बजे तक कुल 13,54,976 वैक्सीन की खुराक दी गई. जिनमें से 12,14,055 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई. वहीं 1,40,921 टीके की दूसरी खुराक दी गई थी.


बुधवार को 38,837 हैल्थकेयर और 71,748 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी गई. वहीं 60 साल से ज्यादा उम्र के 8,47,798 लोगों और 2,55,672 लोग जो 45 साल से ज्यादा है और गंभीर बीमारी से ग्रसित है उन्हें कोरोना के टीके की पहली डोज़ दी गई. इसके अलावा 27,481 हैल्थकेयर और 1,13,440 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई.


भारत मे अब तक 79,56,925 हैल्थकेयर और 84,33,875 फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 50,47,927 हैल्थकेयर और 32,02,183 फ्रंटलाइन वर्करों को टीके की दूसरी डोज दी जा चुकी है. इनके अलावा 60 से ज्यादा 2,26,01,622 लोगों और 45 साल से ज्यादा उम्र के गंभीर बीमारी से ग्रसित 49,54,848 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है.


GNCTD संशोधन बिल को संसद की मिली मंजूरी, सीएम केजरीवाल बोले- लोकतंत्र के लिए दुखद दिन