नई दिल्लीः राष्ट्रीय कोरोना टीकाकरण अभियान के 69वे दिन यानी 25 मार्च, को 23,58,731 वैक्सीन डोज दी गई. जिनमें से 21,54,934 लोगों को पहली डोज और 2,03,797 कोरोना के टीके की दूसरी डोज दी गई. शुक्रवार को 53,698 हैल्थकेयर और 1,21,503 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज मिली. इनके अलावा 4,67, 823 लोग जो 45 साल से ज्यादा है और कोमोरबीडीटी है और 60 साल से ज्यादा 15,11,910 लोगो को पहली डोज दी गई. वहीं 42,608 हैल्थकेयर और 1,61,189 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई.


भारत में अब तक 80,34,547 हैल्थकेयर और 85,99,981 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 51,04,398 हैल्थकेयर और 33,98,570 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. इनके अलावा 55,99,772 वो लोग जिनकी 45 साल से ज्यादा है और कोमोरबीडीटी है और 60 साल से साल से ज्यादा उम्र के 2,47,67,172 लोगों को कोरोना के टीके की पहली डोज लग चुकी है.


बता दें कि कोरोना केस देश भर में दोबारा बढते जा रहे हैं. फरवरी महीने के बाद से लगातार कोरोना के नए मामले तेज़ी से सामने आ रहे है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 10 राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़े है. लेकिन इसमे तीन ऐसे राज्य है जहां हालात काफी चिंताजनक है. इन तीन राज्यों में भारत के कुल एक्टिव केस का 73.64% केस है. ये राज्य है महाराष्ट्र, केरल और पंजाब.


कोरोना केसः भारत के कुल एक्टिव केस का 73.64% सिर्फ तीन राज्यों में, इन 15 जिले सबसे ज्यादा मरीज