कोरोना काल में वंदे भारत अभियान के तहत 5.80 लाख से अधिक भारतीय स्वदेश लौटे: विदेश मंत्रालय
कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सात मई को वंदे भारत अभियान शुरू किए गए हैं. विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी की इसके जरिए अब तक 5.80 लाख से अधिक लोगों को वतन वापस लाया गया है.
नई दिल्लीः विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा गत सात मई को ‘वंदे भारत’ वापसी अभियान शुरू किये जाने के बाद से 5.80 लाख से अधिक भारतीय विदेशों से स्वदेश लौटे हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि वापस आये कुल लोगों में से 97,000 से अधिक भारतीय नेपाल, भूटान और बांग्लादेश से जमीनी जांच चौकियों के रास्ते लौटे हैं.
अभियान का पहला चरण सात से 15 मई तक संचालित किया गया था. इसके बाद अभियान का दूसरा चरण 17 मई से 22 मई तक निर्धारित था. हालांकि, सरकार ने इसे 10 जून तक बढ़ा दिया था. तीसरा चरण 11 जून से दो जुलाई तक निर्धारित था. वर्तमान में, अभियान का चौथा चरण चल रहा है.
श्रीवास्तव ने एक ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘‘आठ जुलाई तक की स्थिति के अनुसार भारत वापसी के लिए विदेश में हमारे मिशन के पास अपने अनुरोध पंजीकृत कराने वाले 6,61,352 व्यक्तियों में से 5,80,000 से अधिक इस अभियान के तहत वापस आ चुके हैं.’’
साथ ही विदेश मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान भारत में फंसे 118 देशों के 1.2 लाख से अधिक विदेशी नागरिकों की सुरक्षित निकासी में भी सहायता की.
बता दें कि भारत में गुरुवार को कोरोना मरीजों कुल संख्या 7,67,296 है. जिसमे 2,69,789 एक्टिव केस है जिनका इलाज जारी है. वहीं इस संक्रमण से 4,76,377 ठीक हुए है. भारत में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर 2.75% है. भारत में अब तक कोरोना संक्रमण से 21129 मौतें हो गई हैं.
भारत में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र में देखने को मिला है. यहां अब तक 2 लाख से ज्यादा संक्रमित मामले सामने आए हैं. यहां अबतक 223724 मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण के मामले में देश में दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है. यहां अब तक 122350 संक्रमित मामले सामने आए हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अबतक 104864 मामले देखने को मिले हैं और संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है. इसके बाद चौथे स्थान पर गुजरात में अबतक 38333 मामले सामने आए हैं. इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर उत्तर प्रदेश ने जगह बनाई है, यहां अभी तक 31156 संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
इसे भी देखेंः गृह मंत्रालय ने केरल में 30 किलोग्राम सोना तस्करी मामले की जांच NIA को सौंपी
देखिए Vikas Dubey का पुलिस को कबूलनामा, खोले कई सारे राज | Kanpur Encounter