देश में पुलिस के 5 लाख 28 हजार से अधिक पद खाली, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दी जानकारी
देश में पुलिस के करीब 5 लाख 28 हजार पद खाली हैं. देश में जितनी पुलिस होनी चाहिए उससे 20 प्रतिशत कम है.
नई दिल्ली: देश में पुलिस के करीब 5 लाख 28 हजार पद खाली हैं. ये जानकारी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जारी की कि देश में जितनी पुलिस होनी चाहिए उससे 20 प्रतिशत कम है. ये आंकडा ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डवलपमेंट का है जो हर साल इस आंकडे को अपडेट करता है.
इस डेटा के मुताबिक 5,28,165 पद खाली हैं. जानकारी के मुताबिक यूपी, बिहार और बंगाल में काफी पद रिक्त हैं. गृह मंत्रालय के आंकडों के मुताबिक सभी राज्यों में पुलिस के 23,79,728 पद स्वीकृत हैं जिनमें से 5.28 लाख पद खाली हैं.
भारी बर्फबारी के कारण दुल्हन के घर 4 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचा दूल्हा, तस्वीरें वायरल
यूपी में एक लाख से अधिक पद खाली हैं वहीं बिहार में ये आंकडा करीब 50 हजार है. अधिकारियों ने बताया कि धीमी भर्ती प्रक्रिया, रिटायरमेंट जैसी चीजें इसके लिए जिम्मेदार हैं.
इस डेटा के मुताबिक पुलिस के पास 4.27 लाख सीसीटीवी और 2.04 लाख वाहन हैं जो 16587 पुलिस स्टेशनों द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं.
इस जानकारी के मुताबिक 503 लोगों पर एक पुलिसकर्मी होना चाहिए लेकिन 632 लोगों पर एक पुलिसकर्मी तैनात है. वहीं एक लाख की आबादी पर 198.65 पुलिसकर्मी होने चाहिए लेकिन फिलहाल 158.22 ही तैनात हैं.
डेटा के मुताबिक सीएपीएफ में 11 लाख कर्मी होने चाहिए लेकिन फिलहाल 10 लाख कर्मी ही इस बल में काम कर रहे हैं. वहीं महिला पुलिस में फिलहाल 1,85,695 कर्मी कार्यरत हैं जो कुल संख्या की 8.98 प्रतिशत हैं.