नई दिल्लीः दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,062 नये मामले सामने आये जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों का आंकड़ा 3.86 लाख को पार कर गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है.दिल्ली में मरीजों के संक्रमित होने की दर बढ़ कर 11.42 प्रतिशत हो गयी है.


राष्ट्रीय राजधानी में 44,330 नमूनों की जांच की गयी जिसके बाद यह आंकड़ा सामने आया है. यह लगातार चौथा दिन है जब दिल्ली में एक दिन में पांच हजार से अधिक मामले सामने आये हैं. दिल्ली में एक दिन में सर्वाधिक 5,891 मामले शुक्रवार को सामने आये थे .


अबतक 6,511 लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को 41 और लोगों की मौत हो गयी जिससे राष्ट्रीय राजधानी में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 6,511 हो गयी है.


कुल 3.86 लाख संक्रमित
बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या शनिवार को 32,719 हो गयी. यह आंकड़ा एक दिन पहले 32,363 था. इसके अनुसार प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,86,706 हो गयी है और संक्रमित होने की दर 11.42 प्रतिशत हो गयी है.


लंबे समय के बाद संक्रमित होने की दर 10 फीसदी के आंकड़े को पार किया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या कल के 3113 की अपेक्षा बढ़ कर शनिवार को 3,274 हो गयी. बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमितों की संख्या में अचानक बढोत्तरी त्योहारी मौसम और बढ़ते प्रदूषण स्तर के कारण हुई है.


यह भी पढ़ें-


Exclusive: सभी धर्मों में सुधार हुए, इस्लाम में भी इसकी जरूरत- तसलीमा नसरीन


RCB vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से दी मात