Hajj Flight Start: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Union Minister for Minority Affairs Mukhtar Abbas Naqvi) ने कहा है कि कोरोना महामारी (Corona Pandamic) के कारण दो साल बाद हज 2022 (Hajj 2022) यात्रा हो रही है. इस यात्रा में लगभग 50 हजार से ज्यादा भारतीय मुसलमान (Indian Muslims) इस बार हज पर जा रहें हैं. 10 आरोहन स्थल से हज यात्री जाने वाले हैं. इसके साथ ही साऊदी सरकार (Saudi Arab Government) के कोरोना नियमों (Corona Rules) का पालन किया जा रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि इस बार की हज यात्रा बिना सब्सिडी (Subsidy) के हो रही है लेकिन सरकार ने सब्सिडी के बगैर भी हज यात्रा सस्ती की है. इसके साथ ही दिल्ली (Delhi) से आज रात फ्लाइट्स (Flights) शुरू हो जाएंगी.


तो वहीं अलग-अलग राज्यों से हज यात्रियों का जत्था साउदी अरब के मदीना के लिए निकल चुका है. सऊदी अरब में हर साल होने वाली हज यात्रा के लिए दुनियाभर से लाखों मुस्लिम जायरीन यहां पहुंचते हैं. लेकिन पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी के कारण कई प्रतिबंध लगे हुए थे. हालांकि अब सऊदी अरब ने इन प्रतिबंधों को हटा लिया है.






केरल से शनिवार की सुबह पहली फ्लाइट हुई रवाना


इससे पहले केरल से हज के लिए पहली फ्लाइट शनिवार सुबह कोच्चि हवाई अड्डे से साऊदी अरब के लिए रवाना हुई. सऊदी अरब एयरलाइंस की एसवी 5747 विमान में कुल 377 हज यात्रियों ने उड़ान भरी. केरल के वक्फ और हज यात्रा मंत्री वी. अब्दुर्ररहमान ने इसे रवाना किया. तो वहीं दिल्ली से आज रात को पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी. हज के लिए यात्रियों का अंतिम जत्था 3 जुलाई को मुंबई से उड़ान भरेगा.


इंडोनेशिया के बाद भारत से सबसे ज्यादा लोग करेंगे हज


कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने बताया था कि इस साल इंडोनेशिया (Indonesia) के बाद भारत (India) से सबसे ज़्यादा लोग हज (Hajj) पर जाएंगे. सभी केंद्रों पर टीकाकरण (Vaxination) और RT-PCR जांच की व्यवस्था की गई है. मुख्तार अब्बास नकवी ने यह भी बताया था कि इस बार देश में 10 आरोहन केंद्र बनाए गए हैं. जहां से हज यात्री (Hajj Yatri) हज के लिए जा सकते हैं. इनमें दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, अहमदाबाद, गुवाहाटी, श्रीनगर, कोच्चि, हैदराबाद और बेंगलुरु शामिल है. इस साल हज के लिए करीब 90,000 से ज्यादा आवेदन आए हैं.


ये भी पढ़ें: Hajj 2022: ऐसा देश जहां से कोई भी मुसलमान पैसा और इजाजत के बावजूद पवित्र हज की यात्रा के लिए नहीं जा सकेगा, जानिए- वजह


ये भी पढ़ें: Hajj Yatra: एक भारतीय को हज के लिए कितने लाख खर्च करने पड़ते हैं, जानिए- पूरा ब्यौरा