इलाहाबाद/नई दिल्ली: किन्नर अखाड़े ने अपना तीसरा स्थापना दिवस समारोह प्रयाग में मनाने की तैयारी की है जिसमें देश के कोने-कोने से 5,000 से अधिक किन्नरों के शामिल होने की संभावना है.


उज्जैन स्थित किन्नर अखाड़े की आचार्या लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने बताया, “हम अपने अखाड़े का तीसरा स्थापना दिवस समारोह इलाहाबाद में आगामी 13 अक्तूबर को मनाने की तैयारी कर रहे हैं. इस समारोह में देश के कोने-कोने से 5,000 से अधिक किन्नर शामिल होंगे.” उन्होंने बताया, “हमारी योजना काशी, प्रयाग, हरिद्वार और नासिक में अपना आश्रम स्थापित करने की है और प्रयाग में 2019 में लगने वाले अर्द्धकुंभ से पहले यहां आश्रम स्थापित हो जाने की उम्मीद है.” अखाड़े की महंत पवित्रा ने बताया कि जहां इस समारोह के माध्यम से किन्नर अखाड़े को संगठित किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर उनकी समस्याओं को दूर करके उन्हें मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है.


पवित्रा ने कहा कि प्रयाग में होने वाले समारोह में धार्मिक अनुष्ठान, हवन पूजन के अलावा नृत्य, गीत संगीत का भी कार्यक्रम होगा जिसमें देश के दूर दराज से आने वाले किन्नर हिस्सा लेंगे. हाल ही में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा 14 कथित फर्जी बाबाओं की सूची जारी किए जाने की सराहना करते हुए लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि जो लोग धर्म की आड़ में अपना धंधा चला रहे हैं, ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है.