नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में अब तक 56 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका है और टीकाकरण के बाद गंभीर प्रतिकूल प्रभाव या मौत हो जाने का कोई मामला सामने नहीं आया है. मंत्रालय में संयुक्त सचिव मनोहर अगनानी ने कहा कि अब तक कुल 56 लाख 36 हज़ार 868 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें से 52 लाख 66 हज़ार 175 स्वास्थ्यकर्मी और 3 लाख 70 हज़ार 693 अग्रिम मोर्चे के कर्मी हैं. दो फरवरी को अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए टीकाकरण शुरू किया गया था.


अगनानी ने बताया कि को-विन एप पर दर्ज स्वास्थ्यकर्मियों में 54.7 फीसदी को टीका लगाया जा चुका है. उन्होंने बताया कि शनिवार को 2 लाख 20 हज़ार 19 लोगों को टीका लगाया गया और अब तक टीकाकरण के बाद गंभीर प्रतिकूल प्रभाव या मौत हो जाने का कोई मामला सामने नहीं आया है.


उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे में अस्पताल में भर्ती या मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया.’’ अगनानी ने बतया कि बिहार, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश समेत 13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ्यकर्मियों में टीकाकरण का कवरेज 60 फीसदी रहा जबकि दिल्ली, पंजाब और असम समेत 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में यह 40 फीसदी से कम रहा.


उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शनिवार को सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ टीकाकरण अभियान की समीक्षा की. संयुक्त सचिव ने कहा, ‘‘उन्होंने (स्वास्थ्य सचिव ने) राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों को कवरेज बढ़ाने, प्रति सत्र लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने और टीके की बर्बादी कम से कम करने की सलाह दी.’’


उन्होंने कहा कि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 20 फरवरी तक सभी स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक देने का काम पूरा कर लेने और छूट गये ऐसे लोगों को 25 फरवरी तक खुराक दे देने को कहा गया है.


शरद पवार की सचिन तेंदुलकर को सलाह- जब किसी भी दूसरे विषय के बारे में बोलें तो सावधानी बरतें