नई दिल्ली: भारत मे कोरोना हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले साल के मुकाबले इस साल कोरोना के मामले न सिर्फ ज्यादा आ रहे हैं बल्कि तेजी से सामने आ रहे हैं. खासकर कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बहुत तेजी बढ़ रहे है. ऐसे ही हालात हैं महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में, जहां नए मामले, संक्रमण से मौत और एक्टिव केस हर चीज ज्यादा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए जारी आंकड़ो के मुताबिक भारत के कुल एक्टिव केस 13,65,704 का 58.56% एक्टिव केस इन तीन राज्यों में है.


सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव मरीज महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में कुल एक्टिव केस का 43.54% केस है. वहीं छत्तीसगढ़ में 7.99% और उत्तर प्रदेश में 7.03% एक्टिव केस है. इन राज्यों के 15 जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.


इन जिलों में बढ़े केस


महाराष्ट्र में जिन जिलों में सबसे ज्यादा केस है वो हैं पुणे, मुंबई, थाने, नागपुर और नासिक. पुणे में 118168, मुंबई में 86098, थाने में 81303, नागपुर में 62527, नासिक में 41438 एक्टिव केस हैं. इसी तरह छत्तीसगढ़ के पांच जिलों में बड़ी संख्या में एक्टिव केस है. ये जिले है रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर और बालोद बाजार. इनमें रायपुर में 26270, दुर्ग में 19272, राजनांदगांव में 10639, बिलासपुर में 6347, बालोद बाजार में 4758 है.


वहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर और गोरखपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस है. इनमें लखनऊ में 27385, प्रयागराज में 10768, वाराणसी में 9104, कानपुर नगर में 5477 और गोरखपुर में 2943 केस हैं. इन तीनों राज्यों के इन 15 जिलों में कोरोना संक्रमण काफी बढ़ गया है और सबसे ज्यादा एक्टिव केस भी यहीं है.


टीकाकरण भी तेज


भारत में जहां एक ओर कोरोना के मामले बढ़ रहे है, वहीं कोरोना टीकाकरण भी तेजी से हो रहा है. भारत में अब तक 11 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए जारी आंकड़ो के मुताबिक भारत में अब तक 11,11,79,578 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है, जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है.


अब तक 90,48,686 हेल्थकेयर और 1,01,36,430 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. 55,81,072 हेल्थकेयर और 50,10,773 फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. वहीं 45 से 60 साल तक कि उम्र के 3,56,50,444 लोगों को पहली और 8,18,335 को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 4,24,66,354 लोगों को पहली और 24,67,484 कोरोना के वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है.