भारत में कोरोना टीकाकरण 6 करोड़ के पार हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक  अब 6,02,69,782 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है, जिसमे पहली और दूसरी डोज दोनों शामिल है. कोरोना वैक्सीनेशन के 71वें दिन यानी 27 मार्च को कुल 21,54,170 वैक्सीन डोज दी गई, जिसमें 20,09,805 लोगों को पहली डोज और 1,44,365 को वैक्सीन की दूसरी खुराक डोज दी जा चुकी है.


27 मार्च शनिवार को हुए वैक्सीनेशन में


1- 56,039 हैल्थकेयर और 1,37,107 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज


2- 31,279 हैल्थकेयर और 1,13,086 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज


3- 5,00,021 ऐसे लोगो को पहली डोज दी गई है जिनकी उम्र 45 साल से ज्यादा है और गंभीर बीमारी से ग्रसित है


4- 13,16,638 लोग जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा उम्र के है.


भारत मे अब तक 81,52,808 हैल्थकेयर और 88,90,046 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी गई है. वहीं 51,75,597 हैल्थकेयर और 36,52,749 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. 66,73,662 लोग, जिनकी उम्र 45 साल से ज्यादा है और गंभीर बीमारी है उनको और 60 साल से ज्यादा उम्र के 2,77,24,920 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.


यह भी पढ़ें.


Holika Dahan 2021: देशभर में आज किया जाएगा होलिका दहन, जानिए क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त
Photos: शादी के बाद Priyanka Chopra ने पति निक जोनस के साथ जमकर मनाई थी पहली होली, देखें थ्रोबैक तस्वीरें