दिल्ली: देश की राजधानी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली में कोरोना का रिकॉर्ड एक बार फिर टूट गया. मंगलवार को कोरोना के अब तक के रिकॉर्ड मामले दर्ज किये. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को कोरोना के 6,000 से ज्यादा नये केस सामने आए.
पिछले 24 घन्टे में कोरोना के 6725 मामले सामने आए हैं जो कि एक दिन में दर्ज किये जाने वाले मामलों की अब तक कि सबसे बड़ी संख्या है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 4 लाख के पार हो गया है. कोरोना के कुल मामले 4,03,096 हो गये हैं.
पिछले 24 घन्टे में कोरोना वायरस से 48 मरीजों की हुई मौत
दिल्ली में मौजूदा सक्रिय मरीजों की संख्या 36,375 है जो कि सक्रिय मरीजों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. पिछले 24 घन्टे में 48 मरीजों की मौत कोरोना से हुई और कुल मौत का आंकड़ा 6652 हो गया है. पिछले 24 घन्टे में 3610 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, रिकवर हुए कुल लोगों की संख्या 3,60,069 हो गई है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज़ों की संख्या 21,521 है.
दिल्ली में अब तक कुल 48,21,523 टेस्ट हुए
कोरोना की संक्रमण दर 11.29 फीसदी है और रिकवरी रेट 89.32 फीसदी पर पहुंच गया है. सक्रिय मरीज़ों की दर 9.02 फीसदी और कोरोना से होने वाली मौतों की दर 1.65 फीसदी है. बीते 24 घन्टे में कुल 59,540 टेस्ट हुए हैं जिनमें से आरटीपीसीर की संख्या 13,560 और रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या 45,980 है. अब तक कुल 48,21,523 टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में अब तक कुल 3453 कंटेंमेंट जोन बनाये जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें.
आज 3 और राफेल विमान पहुंच रहे भारत, फ्रांस से नॉन स्टॉप उड़ान भरकर आएंगे
अमित शाह कल जाएंगे बंगाल, विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं संग बनाएंगे रणनीति