नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक छह करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने गुरुवार को बताया कि 16 सितंबर तक देश में 6,05,65,728 नमूनों की जांच की गई.


देश में 28 अगस्त तक 4,04,06,609 नमूनों की जांच की गई थी. भारत में पिछले 20 दिन में औसतन प्रतिदिन 10 लाख से अधिक लोगों की जांच हुई है. आईसीएमआर ने कहा, ‘‘बुधवार को कोविड-19 का पता लगाने के लिए एक दिन में 11,36,613 नमूनों की जांच की गई. भारत ने दो करोड़ नमूनों की जांच पिछले 20 दिन में की है.’’


भारत में गुरुवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 97,894 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 51 लाख से अधिक हो गई है. वहीं, गुरुवार तक 40 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त भी हो गए.


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के अभी तक 51,18,253 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,132 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 83,198 हो गई.


यह भी पढ़ें.


BRICS की बैठक में शामिल हुए भारत के NSA अजीत डोभाल, चीन के स्टेट काउंसलर के साथ की ऑनलाइन चर्चा


दुनियाभर में कोरोना से 9.50 लाख लोगों की मौत, कुल तीन करोड़ संक्रमितों में से 2.20 करोड़ हुए ठीक