नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मामले लगातार देश में बढ़ते जा रहे हैं. सर्वाधिक महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली कोरोना से प्रभावित है. जहां एक ओर राजधानी दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या अब तक 115346 हो गई है तो वहीं महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 267665 हो गई है.


दिल्ली में 1600 से अधिक नए केस


राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए केस लगातार आ रहे हैं. दिल्ली में 1606 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं आज 1924 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं. दिल्ली में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 115346 है जिसमें 93236 लोग अब तक कोरोना को मात दे चुके हैं. यानी पूरी तरह ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं दुखद यह है कि कोरोना ने दिल्ली में 3446 लोगों की जान ले ली है.


महाराष्ट्र में 6000 से ज्यादा नए केस, 213 लोगों की मौत


महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 6741 नए कोरोना केस आए हैं. वहीं 4500 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. महाराष्ट्र में आज 213 लोगों की मौत हुई है.





महाराष्ट्र में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2,67,665 हो गई है जिसमें से 1,49,007 लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है. इस वक्त महाराष्ट्र में 107665 एक्टिव केस है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ने अब तक 10,695 लोगों की जान ले ली है.