लखनऊ: यूपी में पिछले 9 दिनों में लाखों श्रमिक अन्य राज्यों से यहां पहुंचे हैं. इसके अलावा और श्रमिकों को राज्य में लाने के लिए हजारों बसें लगाई गई हैं. ये जानकारी अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है. उन्होंने बताया कि पिछले 8-9 दिनों में 590 श्रमिक विशेष ट्रेनों के जरिए 7 लाख 60 हजार से ज्यादा कामगार व श्रमिक अपने गृह प्रदेश पहुंचे हैं. श्रमिकों को लाने के लिए 12 हजार बसें भी लगाई गई हैं. इसके अलावा प्रत्येक जिले में 200 निजी बसें उपलब्ध कराई गई हैं.
उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रवासी श्रमिकों और कामगारों को सुरक्षित एवं सम्मानपूर्वक प्रदेश में वापस लाने के निर्देश दिये हैं. सीएम ने प्रमुख राजमार्गों और एक्सप्रेस-वे पर रात में सघन गश्त के निर्देश दिये हैं. उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिये कि मुख्य मार्गों पर रात में सघन गश्त की जाए. मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को पीआरवी-112 के जरिए भी गश्त के निर्देश दिए.
बसों को संक्रमण मुक्त करने के आदेश
सीएम योगी ने प्रदेश की सभी बसों को संक्रमण मुक्त करने को भी कहा है. इसके अलावा चालक और परिचालक को दस्ताने और मास्क मुहैया कराए जाएंगे. यात्रियों के लिए सेनेटाइजर की व्यवस्था करने को भी कहा गया है.
श्रमिकों की व्यवस्था निशुल्क रहेगी
अवस्थी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में जितने भी कामगार और श्रमिक आ रहे हैं, उनके लिए पूरी व्यवस्था निशुल्क रहेगी. प्रवासी श्रमिकों को बस से भेजने के लिए धनराशि भी मंजूर की है इसलिए किसी भी प्रवासी कामगार से यात्रा के लिए धनराशि न ली जाए. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार प्रवासी श्रमिकों रेलगाड़ी से लाया जा रहा है और उसके लिए कोई पैसा नहीं लिया गया है.
अवस्थी ने आगे ये भी बताया कि मुख्यमंत्री ने कोविड-19 संक्रमण की जांच क्षमता 10 हजार करने के निर्देश दिए हैं। कोविड अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या भी 60 हजार से बढ़ाकर 1 लाख तक की जाएगी.