(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Corona Vaccination: देश में अब तक 71 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई
Corona Vaccination: देशभर में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी तक दी गई वैक्सीन की कुल खुराक 71 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है.
Corona Vaccination In India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में अब तक लगाए गए कोविड-19-रोधी टीके की कुल खुराक 71 करोड़ को पार कर गई है. बुधवार शाम सात बजे तक 73 लाख (73,80,510) से अधिक खुराक दी गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत को 10 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े तक पहुंचने में 85 दिन, 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 45 दिन और 30 करोड़ तक पहुंचने में 29 दिन लगे. देश को 30 करोड़ खुराक से 40 करोड़ टीकाकरण तक पहुंचने में 24 दिन लगे और फिर 6 अगस्त को 50 करोड़ टीकाकरण को पार करने में 20 दिन और लगे.
मंत्रालय ने कहा कि 60 करोड़ के आंकड़े को पार करने में 19 और दिन लगे और 8 सितंबर को 70 करोड़ तक पहुंचने में केवल 13 दिन लगे. देश में सबसे संवेदशील समूहों को कोविड-19 से बचाने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जा रही है.
देश में कोरोना की स्थिति
देश में एक दिन में कोविड-19 के 37,875 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,30,96,718 हो गयी जबकि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 3,91,256 हो गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, 369 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,41,411 पर पहुंच गयी. इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.18 फीसदी है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.48 फीसदी है.
मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटों में कोविड-19 के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1,608 मामलों की कमी दर्ज की गयी. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.
इसे भी पढ़ेंः
केंद्र और नागालैंड के चरमपंथी संगठन NSCN निकी समूह के बीच हुआ शांति समझौता
Mehbooba Mufti on Taliban: अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार को लेकर क्या कुछ बोलीं महबूबा मुफ्ती?
यह भी देखेंः