नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के 75 से ज्यादा जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के अधिकारी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस ने अपने कर्मियों को दिल्ली से बाहर ना भेजने के लिए अब दिल्ली सरकार की अनेक इमारतों का सहारा लिया है.


पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस कर्मी समूची दिल्ली में विभिन्न जगहों पर तैनात हैं. ड्यूटी के दौरान वह चाहे-अनचाहे, अनेक बार करोना पॉजिटिव व्यक्तियों में संपर्क आ रहे हैं. ऐसा ही तब्लीगी जमात के मामले में भी हुआ. जब अपराध शाखा की टीम ने तब्लीगी जमात के मरकज में अंदर जाकर तलाशी ली और उसके लोगों से पूछताछ की. इस दौरान परेशानी होने पर अपराध शाखा की उक्त टीम का कोरोना परीक्षण कराया गया. अधिकारी ने बताया कि इस दौरान अपराध शाखा की टीम के 5 कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले. जिन्हें झज्जर में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा टीम के 15 अन्य कर्मियों को क्वॉरंटीन में भेज दिया गया है.


अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जहां दिल्ली दंगों से संबंधित मामलों की जांच चल रही है वहां भी पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाया गया. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न थानों में तैनात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अधिकारी ने बताया कि आज सुबह की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस के लगभग 75 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.


दिल्ली पुलिस के मुखिया एस एन श्रीवास्तव ने पुलिसकर्मियों में बढ़ते हुए मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार के अनेक स्कूलों को दिल्ली पुलिस कर्मियों के रहने के लिए लिया है क्योंकि देखा जा रहा था कि दिल्ली पुलिस कर्मी ड्यूटी के बाद वापस अपने घरों को जाते हैं. इनमें से अनेकों के घर बहुत दूरी पर हैं और कई बार उन्हें सीमा भी पार करनी पड़ती है. एनसीआर की सीमा सील होने के बाद पुलिसकर्मियों को बाहर जाने की परेशानी भी हो रही थी. ऐसे में इन पुलिसकर्मियों के रहने के लिए दिल्ली पुलिस ने स्कूल की इमारतों को लिया है.


पुलिस के आला अधिकारी के मुताबिक थानों की बैरकों में जहां पहले 15 पुलिसकर्मी रहते थे अब वहां तीन से चार पुलिसकर्मियों को रोका जा रहा है. साथ ही थानों में अन्य डिवीजनों के जो पुलिसकर्मी ठहरते थे उन लोगों के लिए स्कूलों और अन्य जगहों पर व्यवस्था की गई है. दिल्ली पुलिस मुखिया एसएन श्रीवास्तव ने आला अधिकारियों की बैठक के दौरान तमाम बड़े अधिकारियों को हिदायत दी कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी पूरी सावधानी बरतें और किसी भी तरह का अवांछित खतरा मोल ना लें.


पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों से कहा की भीड़ बढ़ने के पहले ही रोक दी जाए और पुलिसकर्मी अपनी हिफाजत का भी पूरा ख्याल रखें. मास्क जरूर पहने और सरकार ने जो भी हिफाजत के नियम बताएं है उनका पालन करें.


पुलिस के मुताबिक मंगलवार देर शाम दिल्ली पुलिस के एक 31 साल के सिपाही की कथित परिस्थितियों में अचानक मौत हो गई. हालांकि उसका अभी करोना टेस्ट नहीं आया है लेकिन 31 साल के सिपाही की अचानक तबीयत खराब हुई उसे तेज बुखार हुआ और उसने सांस फूलने की शिकायत की. उसे तत्काल आरएमएल अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई सिपाही की कोरोना रिपोर्ट अभी नहीं आई है.


ये भी पढ़ें-


शराब की दुकानों पर बोलीं सिमी ग्रेवाल- 'किस इडियट ने लिया ये फैसला', जावेद अख्तर ने कही ये बात


कोई भूखा न रहे: कोरोना महामारी बीच लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं SP नेता किशोर टांक