नई दिल्लीः विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर विदेशों से भारतीयों को लाने के लिये सात मई से शुरू किए गए ‘वंदे भारत’ अभियान के तहत 8.78 लाख से अधिक भारतीय स्वदेश लौटे हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि वंदे भारत का पांचवां चरण एक अगस्त 2020 से शुरू होगा.
23 देशों में जाएंगी फ्लाइट्स
श्रीवास्तव ने बताया कि पांचवें चरण में 23 देशों से भारतीयों को लाने के लिये 792 उड़ानें निर्धारित की गई हैं, जिनमें 692 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और 100 घरेलू उड़ानें हैं. इन 23 देशों में खाड़ी देश, कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया, फिलीपीन्स, सिंगापुर, बांग्लादेश, म्यामांर, चीन, इजराइल, यूक्रेन और किर्गिस्तान शामिल हैं .
प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत 29 जुलाई तक 8,78,921 भारतीय नागरिक लौटे हैं. उन्होंने बताया कि वंदे भारत मिशन के चौथे चरण के तहत अब तक 1,083 उड़ानें हो चुकी हैं, जिनमें से 849 अंतराष्ट्रीय उड़ानें और 234 फीडर उड़ानें शामिल हैं .
अब तक चले वंदे भारत मिशन के चरण
अभियान का पहला चरण सात मई से 15 मई तक चला. मिशन के तहत वापसी का दूसरा चरण 17 से 22 मई तक चला. हालांकि सरकार ने इस चरण को 10 जून तक के लिए बढ़ा दिया. तीसरा चरण 11 जून से दो जुलाई तक चला. चौथा चरण 4 जुलाई से चला. सबसे ज्यादा केरल में 94,085 लोग आए. इसके बाद उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात और आंध्रप्रदेश में लोग लौटे.
यह भी पढ़ें-
योगी सरकार ने Unlock 3 के दिशानिर्देश जारी किए, जानें क्या खुलेंगे और क्या रहेंगे बंद?
सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान में कल रात से हॉर्स ट्रेडिंग का ‘रेट’ बढ़ा