नई दिल्लीः देशभर में कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ता दिख रहा है. वर्तमान में कोरोना एक्टिव संक्रमितों की संख्या 8 लाख के पार पहुंच गई है. फिलहाल कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत अभी तक कुल तीन चरणों में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. फिलहाल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में अभी तक 8 करोड़ 40 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं.


अब तक लगी 8.40 करोड़ से अधिक वैक्सीन


कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को अहम जानकारी दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी तक देसभर में कोविड-19 रोधी टीके की 8.40 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि 89 लाख 60 हजार 966 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक और 53 लाख 77 हजार 11 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. अब तक अग्रिम मोर्चे के 97 लाख 30 हजार 304 कर्मियों को पहली खुराक और 42 लाख 68 हजार 788 कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है.


अब तक तीन चरणों में हुआ वैक्सीनेशन का काम


फिलहाल भारत में 16 जनवरी 2021 से शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन अभियान अपने तीसरे चरण में पहुंच गया है. देशभर में अभीतक 8 करोड़ 40 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी के दिन हुई थी. इसके बाद से लेकर अभी तक तीन चरणों में कोरोना वैक्सीनेशन का कमा किया जा रहा है. पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया गया था.


बता दें कि देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 27 लाख 99 हजार 746 के पार पहुंच गया है. वहीं अभी तक 1 लाख 66 हजार 208 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. देशभर में तकरीबन 1 करोड़ 17 लाख 89 हजार 759 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं. वहीं वर्तमान में कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 8 लाख 43 हजार के पार पहुंच गया है.


इसे भी पढ़ेंः
सऊदी अरब ने बढ़ाए कच्चे तेल के दाम, अब भारत उठाने जा रहा है ये कदम


भारत-रूस रिश्तों की चादर में आई सिलवटें मिटाने की कोशिश