नई दिल्ली: देश कैशलेस प्रक्रिया की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है. देश में डेबिट कार्ड धारकों की संख्या 90 करोड़ हो गई है. यह जानकारी साक्षा करते हुए सरकार की तरफ से बताया गया कि वर्ष 2015 में देश में जारी डेबिट कार्ड की संख्या 55 करोड़ थी. 4 सालों में यह वृद्धि अच्छे संकेत माने जा रहे हैं. वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी है.


उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक की मानें तो पिछले पांच साल के दौरान सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों, निजी क्षेत्रों के बैंकों, विदेशी बैंकों, लघु वित्त बैंकों और भुगतान बैंकों की ओर से हर साल जारी किए जाने वाले बकाया डेबिट कार्ड की संख्या लगातार बढ़ी है.


उन्होंने बताया कि मार्च 2015 में बकाया डेबिट कार्ड की संख्या 55 करोड़ से अधिक थी जो मार्च 2016 में 66 करोड़, 2017 में 77 करोड़ और वित्तीय वर्ष 2018 कें अंत तक यहां संख्या 86 करोड़ से अधिक थी.जबकि मार्च 2019 में यह संख्या 90 करोड़ 58 लाख 13 हजार 162 है।