अहमदाबाद: गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के 376 नए मामले सामने आये. वहीं अहमदाबाद के 26 मरीजों समेत राज्य में 29 मरीजों की मौत हो गयी. ये मौत के एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं.


स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार अब राज्य में इस महामारी के कुल मामले 5,804 हो गये हैं. साथ ही इस महामारी से मरने वालों की संख्या 319 हो गयी है. प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के 153 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी देने के बाद अबतक 1,195 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो गये हैं.


अहमदाबाद में 259 नये मामले आने के साथ ही शहर में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 4,076 हो गयी और अबतक यहां 234 मरीजों की जान जा चुकी है. रवि ने कहा,‘‘ जिन 29 मरीजों की एक दिन में मौत हुई उनमें 26 अहमदाबाद के थे जबकि वड़ोदरा में दो मरीजों की तथा सूरत में एक मरीज की जान चली गयी. उन 29 मरीजों में 13 को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं.’’


रवि के मुताबिक नये मामलों में अहमदाबाद के अलावा, वड़ोदरा के 35, भावनगर के 21 और सूरत के 20 नये लोग इससे संक्रमित हुए हैं. अब सूरत में कुल 706 और वड़ोदरा में कुल 385 मामले हो गये हैं.


रवि ने कहा,‘‘ राज्य में फिलहाल जिन 4290 मरीजों का उपचार चल रहा है, उनमें से 25 मरीज जीवनरक्षक प्रणाली पर है. राज्य में अबतक 84,648 नमूनों का परीक्षण हुआ है.


ये भी पढ़ें-


टीम इंडिया के बॉलिंग कोच बनना चाहते हैं शोएब अख्तर, कहा- मौका मिला तो खुशी होगी


Coronavirus: डॉनल्ड ट्रंप ने कहा- साल के अंत तक अमेरिका के पास कोविड-19 वैक्सीन होगी