Corona Updates: केरल में पांच हजार से अधिक आए कोरोना संक्रमण के मामले, दिल्ली का क्या रहा हाल, जानें
केलर में 5,820 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 5,67,694 पर पहुंच गयी है.
नई दिल्ली: केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,848 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 6.31 लाख से अधिक हो गयी है जबकि संक्रमण से 32 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढकर 2,390 हो गयी है.
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश में 5,820 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 5,67,694 पर पहुंच गयी है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में अभी 61,393 मरीज उपचाराधीन हैं. मंत्री के अनुसार प्रदेश में अब तक संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 6,31,615 हो गयी है.
देश की राजधानी दिल्ली में अब तक कुल 66 लाख 67 हजार 176 सैंपल की जांच हो चुकी है. जिसमें से पिछले 24 घंटे में 35,352 सैंपल की आरटीपीसीआर जांच व 46,121 सैंपल की एंटीजन जांच की गई. जिसमें से 4.20 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए. एक दिन पहले 85 हजार सैंपल की जांच हुई थी. तब 40,191 सैंपल की आरटीपीसीआर जांच हुई थी और संक्रमण दर 4.78 फीसद थी. इस तरह एक दिन पहले के मुकाबले 4839 आरटीपीसीआर जांच कम हुई.
दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घण्टे में 3419 केस सामने आए. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5,89,544 हो गई है.