चेन्नई: तमिलनाडु में जानलेवा कोरोना वायरस के कारण भयावह स्थिति बनी हुई है. रविवार को लगातार चौथे दिन राज्य में कोरोना के चार हजार से अधिक मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख, ग्यारह हजार, 151 पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.


विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि रविवार को राज्य में इस महामारी के 4,150 नये मामले सामने आए हैं जबकि 60 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,510 हो गई है. सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के कोयंबटूर से एक विधायक के भी संक्रमित पाये जाने के बाद राज्य में अब तक नौ विधायक इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं.


राज्य में अब तक 13.41 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं


बुलिटेन के मुताबिक रविवार को विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों से 2,186 लोगों को इस बीमारी से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई और इसके साथ ही अब ठीक हुए लोगों की संख्या 62 हजार, 778 हो गई है. राज्य में अभी भी 46 हजार, 860 मरीजों का इलाज चल रहा है. परीक्षण बढ़ाने पर बल दिया जा रहा है और 34,831 परीक्षण किये गये हैं. अब तक 13.41 लाख परीक्षण किये जा चुके हैं.


सिर्फ चेन्नई में हो चुकी हैं 1,000 से ज्यादा मौतें


कोरेाना संक्रमण में राज्य में 37 जिलों में सबसे ऊपर चल रहे चेन्नई में रविवार को गिरावट आयी और शनिवार के 1,842 नये मामले के मुकाबले रविवार को 1,713 नये मामले सामने आए. अब तक राज्य में जिन 1,510 मरीजों की मौत हुई है, उनमें से 1,054 मौतें अकेले चेन्नई में हुई हैं.


यह भी पढ़ें- 


Coronavirus: बेरोज़गारी के भारी बोझ से परेशान है कुली वर्ग, सीएम केजरीवाल से की किराया माफ करने की अपील


हिमाचल प्रदेश में ITBP जवान कोरोना से संक्रमित, राज्य में अबतक आए 1064 मामले