राम मंदिरः सवा लाख 'रघुपति लड्डू' बांटेगा पटना का महावीर मंदिर, सामिग्री भेजी गई अयोध्या
राम मंदिर भूमि पूजन के उपलक्ष्य में पटना के महावीर मंदिर की ओर से सवा लाख लड्डू बांटे जाएंगे.
पटना, एबीपी न्यूज। 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर देशभर में उत्साह है. लोग अपने-अपने तरीके से खुशी का इजहार करने में लगे है. इसी कड़ी में अब पटना के हनुमान मंदिर की तरफ से विशेष तौर पर आयोजन होगा. यहां विशेष तौर से बनाए गए सवा लाख रघुपति लड्डू का भोग श्रीराम को लगाया जाएगा. मंदिर प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रसाद को बनाने के लिए महावीर मंदिर न्यास पटना की ओर जरूरी सामग्री अयोध्या भेजी है.
मंदिर प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रघुपति लड्डू के लिये बेंगलुरू से गाय का घी मंगवाया गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया से राजा ब्रांड बेसन आया है. वहीं, लड्डूओं में इस्तेमाल होने वाला केसर कश्मीर से तो इलायची, काजू और किशमिश केरल से मंगवाए हैं. लड्डूओं में मिठास के लिए चीन यूपी से ही मंगवाई है. ये भी पता चला है कि तिरुपति मंदिर के कुशल कारीगर लड्डू बनाएंगे.
5 अगस्त को भूमि पूजन बता दें कि राम मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम 5 अगस्त को रखा गया है. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत देशभर से तमाम गणमान्य लोग उपस्थित होंगे. वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता और राम मंदिर आंदोलन के जरिए देश में रामलहर पैदा करने वाले लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी वर्चुअली उपस्थित होंगे. इसके अलावा भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी बल्कि सब लोगों के चले जाने के बाद रामलला दर्शन करेंगी. उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर ये फैसला लिया है.
ये भी पढ़ेंः
राम मंदिर भूमि पूजन में वर्चुअली शामिल होंगे लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी, ये है वजह