देश के 13 राज्यों में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4 लाख 3 हजार 738 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस वायरस की वजह से 4092 लोगों की मौत हुई है. देश में एक्टिव केस की संख्या 37 लाख 36 हजार 648 है.
नई दिल्ली: भारत मेंं कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को भी चार लाख से ज्यादा केस सामने आए है.पिछले 24 घंटो मेंं कोरोना के 4,03,738 नए मामले सामने आए और 4,092 लोगों की हुई मौत, 3,86,444 लोग ठीक हुए हैं. 13 राज्य ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस है. वहीं पिछले 24 घंटों मेंं सामने आए मामलो मेंं से 72 फीसदी और 75 फीसदी मौतें दस राज्यों मेंं हुई हैं.
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,03,738 नए मामले रिपोर्ट हुए जबकि 4,092 लोगों की हुई मौत हुई है. इसके साथ ही भारत मेंं कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,22,96,414 हो गई, जिसमेंं से 1,83,17,404 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं जबकि 2,42,362 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं भारत में एक्टिव केस की संख्या 37,36,648 है यानी वो मरीज जिनका इलाज चल रहा है.
पिछले 24 घंटों मेंं सामने आए नए मामलों मेंं 72 फीसदी मामले दस राज्यों से रिपोर्ट हुए है. ये राज्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र मेंं रिपोर्ट हुए हैं.
महाराष्ट्र मेंं 56,578 नए मामले सामने आए है. इसके बाद कर्नाटक मेंं 47,563, केरल मेंं 41,971, तमिलनाडु मेंं 27,397, उत्तरप्रदेश मेंं 26,636, आंध्रप्रदेश मेंं 20,065, पश्चिम बंगाल मेंं 19,436, राजस्थान मेंं 17,987, दिल्ली मेंं 17,364 और हरियाणा मेंं 14,667 नए मामले सामने आए है.
इसी तरह पिछले 24 घंटों कोरोना संक्रमण से हुई मौतों मेंं से 75 फीसदी मौतें दस राज्यों मेंं हुई हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, छतीसगढ़, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और झारखंड. महाराष्ट्र मेंं सबसे ज्यादा 864 लोगों की मौत हुई है. वहीं कर्नाटक मेंं 482, दिल्ली मेंं 332, उत्तरप्रदेश मेंं 297, तमिलनाडु मेंं 241, छतीसगढ़ मेंं 223, पंजाब मेंं 171, राजस्थान मेंं 160, हरियाणा मेंं 155 और झारखंड मेंं 141 लोगों की मौत हुई है.
भारत मेंं एक्टिव केस 37,36,648 जिसमेंं से 8 फीसदी सिर्फ 13 राज्यों मेंं है. महाराष्ट्र मेंं सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र 6,30,467 एक्टिव केस है. इसके बाद कर्नाटक मेंं 5,48,861, केरल मेंं 4,17,448, उत्तर1 मेंं 2,45,736, राजस्थान मेंं 1,99,307, आंध्रप्रदेश मेंं 1,87,392, गुजरात मेंं 1,43,421, तमिलनाडु मेंं 1,39,401, छत्तीसगढ़ मेंं 1,30,859, पश्चिम बंगाल मेंं 1,25,164, हरियाणा मेंं 1,16,109, बिहार मेंं 1,12,977 और मध्य प्रदेश मेंं 1,02,486 एक्टिव केस है.
भारत मेंं अब तक 16,94,39,663 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमेंं पहली और दूसरी डोज शामिल है. अब तक 95,41,654 हैल्थकेयर और 1,39,43,558 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 64,63,620 हैल्थकेयर और 77,32,072 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 5,50,75,720 लोगों को पहली और 1,48,53,962 दूसरी डोज दी जा चुकी है. 45 से 60 साल की उम्र के 5,50,75,720 लोगों को पहली और 64,09,465 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. वहीं 18 से 44 साल के 17,84,869 लोगों को पहली वैक्सीन डोज मिल चुकी है.