नई दिल्ली: देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो चुकी है. 30 जनवरी को पहला संक्रमण का केस सामने आया था. 111 दिन बाद अब भारत में एक से ज्यादा केस रिपोर्ट हो चुके हैं. आज देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 101139 है. वहीं अब तक इस संक्रमण से 3163 मरीजों की मौत हुई है जबकि 39173 मरीज इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. देश में 58802 कोरोना के एक्टिव पेशेंट हैं यानी वो जिनका इलाज अभी भी जारी है.


पिछले 24 घंटे में 4970 नए मामले सामने आए हैं वहीं 134 मरीजों की मौत हुई है. इस संक्रमण से भारत में अब तक 38.73 फीसदी मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं भारत में मौत की दर 3.12 प्रतिशत है. भारत के अलावा 10 देशों में एक लाख से ज्यादा है. भारत 11वां देश है जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हैं. अमेरिका, रशिया, यूनाइटेड किंगडम, स्पेन, इटली, ब्राजील, जर्मनी, तुर्की, फ्रांस और ईरान इन देशों में एक लाख से ज्यादा मामले हैं. वहीं भारत में प्रति एक लाख लोगों में 7 लोग संक्रमित हो रहे हैं जबकि दुनिया में ये आंकड़ा एक लाख पर 60 लोगों का है.


सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, राजस्थान से सामने आए है. महाराष्ट्र में कुल 35058 संक्रमित मरीज हैं और 1249 मरीजों की मौत हुई है. गुजरात में 11745 संक्रमित मरीज हैं और 694 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं तमिलनाडु 11760 मरीज हैं और दिल्ली में 10054 मरीज है.


ये भी पढ़ें-


बिहार: मजदूरों को ले जा रहा एक ट्रक भीषण हादसे का शिकार, 7 शव बरामद, 2 मलबे में दबे


बिहार: क्वॉरन्टीन में रह रहे मजदूरों का हौंसला बढ़ाने के लिए किए जा रहे हैं सांस्कृतिक कार्यक्रम