भारत में 10 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 64.44 प्रतिशत
देश में कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है. कोरोना के मामले देश में बढ़कर 15 लाख के पार हो गए है. वहीं रिकवरी रेट भी दिन प्रतिदिन तेज़ी से बढ़ रहा है.
![भारत में 10 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 64.44 प्रतिशत More than one million corona infected patients recovered in India ANN भारत में 10 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 64.44 प्रतिशत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/28150945/corona28.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के केस हर दिन बढ़ते जा रहे है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15 लाख से ज्यादा हो गई है. वहीं करीब 35 हजार मरीजों की इस वायरस से मौत हुई है. लेकिन इस सब के बीच राहत की बात है की भारत में ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट हर दिन बढ़ रहा है. वहीं इस संक्रमण से भारत में अब तक दस लाख से ज्यादा लोगो ठीक हो चुके है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना पर हालात काबू में है. कोरोना संक्रमण से भारत में अब तक 10,20,582 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके है. वहीं लगातार रिकवरी रेट में भी सुधार हो रहा है . भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर 64.44% है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 4 जून तक भारत में 1,00,303 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए थे. 2 जुलाई को ठीक होने वालों की संख्या 3,47,978 हो गई. 30 जुलाई जो कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों का आंकड़ा दस के पार हो गया.
वहीं रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. 2 अप्रैल को भारत में रिकवरी रेट 7.85% था. जोकि 30 अप्रैल को बढ़कर 24.56% हो गया. वहीं 4 जून को संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 48.31% हो गई. और अब ये दर 64.44% है.
भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 15,83,792 है. वहीं 5,28,242 एक्टिव केस है जिनका इलाज चल रहा है. वहीं इस संक्रमण से अब तक 34,968 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 52,123 नए मामले सामने आए है जबकि 775 मरीजों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें.
जम्मू में कोरोना टेस्ट के लिए फीस तय, निजी लैब में 2400 रुपये में होगी जांच
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)