एक्सप्लोरर
Advertisement
भारत में कोरोना की जांच के लिए अब तक किए गए 10 करोड़ से ज्यादा सैंपल टेस्ट
22 अक्टूबर तक कुल 10,01,13,085 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैंभारत में 6 जुलाई को एक करोड़ सैंपल टेस्ट हुए थे. उसके बाद भारत में सैंपल टेस्टिंग लगातार बढ़ती चली गई.
भारत में कोरोना की जांच के लिए अब तक 10 करोड़ से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. 22 अक्टूबर तक कुल 10,01,13,085 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. भारत ने केवल 45 दिनों में अंतिम पांच करोड़ नमूने का परीक्षण किया है. 8 सितंबर, 2020 तक भारत ने 5 करोड़ COVID-19 नमूनों का परीक्षण किया था और 50 दिनों से भी कम समय में यह 23 अक्टूबर, 2020 को 10 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
वहीं, पिछले 9 दिनों में एक करोड़ के करीब सैंपल कोरोना के लिए टेस्ट किए गए है. पिछले 17 दिनों में प्रति दिन 10 लाख से ज्यादा से सैंपल टेस्ट किए जा रहे थे. अब तक, प्रति मिलियन जनसंख्या पर 74000 परीक्षण किए गए हैं.
भारत में 6 जुलाई को एक करोड़ सैंपल टेस्ट हुए थे. उसके बाद भारत में सैंपल टेस्टिंग लगातार बढ़ती चली गई.
जानें कब हुए कितने टेस्ट
-2 अगस्त को 2 करोड़ सैंपल टेस्ट किए जा चुके थे
- 16 अगस्त को 3 करोड़ सैंपल टेस्ट किए जा चुके थे
- 28 अगस्त को 4 करोड़ सैंपल टेस्ट किए जा चुके थे
-7 सितंबर को 5 करोड़ सैंपल टेस्ट किए जा चुके थे
- 16 सितंबर को 6 करोड़ सैंपल टेस्ट किए जा चुके थे
- 25 सितंबर को 7 करोड़ सैंपल टेस्ट किए जा चुके थे
- 5 अक्टूबर को 8 करोड़ सैंपल टेस्ट किए गए
- 13 अक्टूबर को 9 करोड़ सैंपल टेस्ट किए गए
- 22 अक्टूबर को 10 करोड़ सैंपल टेस्ट किए गए
पॉजिटिविटी रेट में आई कमी
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक लगातार व्यापक परीक्षण के उच्च स्तर के परिणामस्वरूप राष्ट्रीय सकारात्मकता दर यानी पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इसे ये भी साबित होता है संक्रमण के प्रसार की दर प्रभावी रूप से कमी आई है और आज राष्ट्रीय पॉजिटिविटी रेट 7.75% है.
भारत में इस समय में 1989 कोरोना टेस्टिंग लैब है जिसमें से 1122 सरकारी और 867 निजी लैब है. हर दिन टेस्टिंग लैब की भी संख्या बढ़ती जा रही है. भारत में अब तक कुल 77,61,312 लोग कोरोना संक्रमित हुए है. जिसमें से 69,48,497 मरीज ठीक हो चुके है जबकि 1,17,306 मरीजों की मौत हो गई. अभी भारत में 6,95,509 एक्टिव पेशंट है जिनका इलाज चल रहा है. वहीं भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 89.53% जबकि मृत्यु दर 1.51% है.
ये भी पढ़ें :-
त्योहारी सीजन में सब्जियों की कीमत में लगी आग, जानें बीते एक हफ्ते में दाम में कितना उछाल आया
बिहार: ‘फ्री कोरोना वैक्सीन’ के वादे पर विपक्ष ने बीजेपी को घेरा, चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion