भुवनेश्वर: ओडिशा में कोविड-19 के 3,631 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में गुरुवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,411 हो गई. वहीं, आठ लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 522 हो गई.


स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 2,214 मामले पृथक-केन्द्रों में सामने आए. वहीं 1,417 लोग पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हुए. उन्होंने बताया कि नए मामले राज्य के सभी 30 जिलों में सामने आए हैं.


कोरोना से 8 और मरीजों की मौत- प्रशासन


अधिकारी ने बताया कि राज्य में सबसे अधिक 722 नए मामले खुर्दा जिले में सामने आए. इसके बाद कटक में 370, मयूरभंज में 365 और बारगढ़ में 238 नए मामले सामने आए. उन्होंने बताया कि अन्य 24 जिलों में 200 से कम नए मामले सामने आए हैं.


राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘ यह बताते हुए दुख हो रहा है कि कोविड-19 के आठ और मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई.’’ वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 28,763 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और 84,073 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.


उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 19,50,591 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है, जिनमें से 59,492 नमूनों की जांच बुधवार को की गई.


यह भी पढ़ें.


दबाव के बाद 'हेट स्पीच' को लेकर फेसबुक की कार्रवाई, BJP विधायक टी राजा को किया बैन


यूपी: बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की बढ़ी मुश्किलें, अवैध संपत्तियों पर सरकार की टेढ़ी नजर