भारत ने अपने देशव्यापी कोवि-19 टीकाकरण अभियान में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. पिछले 24 घंटों में 20 लाख से ज्यादा वैक्सीन खुराक दी गई है. इसके साथ ही भारत में 2 करोड़ 30 लाख 08 हजार 733 कोरोना वैक्सीन डोज दी जा चुकी है.
देशव्यापी टीकाकरण अभियान के 52वें दिन यानी 8 मार्च को 20,19,723 वैक्सीन खुराक दी गई. इनमें से 17,15,380 लाभार्थियों को पहली खुराक का टीका लगाया गया था और 3,04,343 हैल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार की सुबह 7 बजे तक 4 लाख 05 हजार 517 सेशन साइट के माध्यम से 2,30,08,733 वैक्सीन डोज दी गई हैं. इसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है.
देशभर में तेज हुआ टीकाकरण अभियान
अब तक 70 लाख 75 हजार 010 हैल्थकेयर वर्करों को पहली और 37 लाख 39 हजार 478 हैल्थकेयर वर्करों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. वहीं 67 लाख 92 हजार 319 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली खुराक और 3 लाख 25 हजार 972 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.
इसके अलावा 7 लाख 01 हजार 809 लाभार्थी जिनकी उम्र 45 वर्ष से ज्यादा है और जिन्हें गंभीर बीमारी है उन्हें भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है. इसके साथ ही 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 43,74,145 लाभार्थी को पहला टीका लग चुका है.
देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था. कोरोना टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत 1 मार्च से शुरू हुआ था, जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है उनका टीकाकरण शुरू हुआ था.
ये भी पढ़ें: CBI हेडक्वार्टर में शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण, वरिष्ठ अधिकारियों ने लगवाई वैक्सीन