नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 3 लाख से ज़्यादा हो गया है. दिल्ली में पिछले 24 घन्टे में कोरोना के 2726 मामले सामने आए. जिसके बाद कोरोना के कुल मामले 3,00,833 हो गये हैं. वहीं, पिछले 24 घन्टे में कोरोना से 37 मरीजों की मौत हुई है. अब तक कोरोना से कुल 5653 लोगों की मौत हो चुकी है.


लगातार बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज़्यादा पर बना हुआ है. मौजूदा रिकवरी रेट 90.73 फीसदी है. पिछले 24 घन्टे में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2643 है. अब तक कुल 2,72,948 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज़ों की संख्या 12,890 है. जबकि कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 22,232 है.


पिछले 24 घन्टे में कुल 53,322 टेस्ट हुए हैं, जिनमें से आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या 10,125 है और रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या 43,197 है. दिल्ली में अब तक कुल 34,75,795 टेस्ट किये जा चुके हैं. पिछले 24 घन्टे के आंकड़े के आधार पर कोरोना की संक्रमण दर 5.11 फीसदी है. सक्रिय मरीज़ों की दर 7.39 फीसदी है. और कोरोना से मृत्यु दर 1.88 फीसदी है. दिल्ली में अब तक कुल 2734 कंटेनमेंट जोन बनाये गए हैं.


बता दें कि भारत दुनिया में कोरोना से दूसरा सबसे प्रभावित देश है. वहीं जिन तीन देशों में मौत का आंकड़ा एक लाख से ऊपर पहुंच चुका है उनमें भारत का नाम भी शामिल है. भारत में अब तक 1 लाख 5 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. मौत के आंकड़े में भारत से आगे सिर्फ अमेरिका और ब्राजील हैं.