सीकर: सच कथन कहने की वजह से कडवे प्रवचन के लिए खयातनाम जैन मुनि तरुण सागर ने कहा है कि पाकिस्तान में जितने आतंकवादी नहीं है, उससे ज्यादा हमारे देश में गद्दार है.
जैन मुनि ने आज पिपराली के वैदिक आश्रम में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि देश में रहते है, देश का खाते है और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता हो वो गद्दार नहीं तो और क्या है. आतंकवादी शेर की तरह सामने से वार नहीं करता है वरन वह तो भेड़िये की तरह पीछे से हमला करता है.
जैन मुनि ने देश में व्याप्त विसंगतियों पर चोट करते हुए कहा कि लोग कहते है भारत गरीब देश है, जबकि भारत गरीब नहीं है. मेरा मानना है कि देश में गरीबी नहीं गैर बराबरी है.
उन्होंने अपने कड़वे प्रवचनों के सवाल पर कहा कि कड़वाहट उनके प्रवचनों में नहीं वरन हमारे समाज और लोगों के आपसी सम्बन्धों में घुल गयी है. इसलिए उनके प्रवचन कड़वे लगते है.
जैन मुनि तरुण सागर बोले- ‘पाकिस्तान में इतने आतंकी नहीं, जितने हमारे देश में गद्दार हैं’
एजेंसी
Updated at:
30 Jun 2017 08:51 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -