शिमला: नौ नवंबर को हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. विधानसभा चुनाव में 74.61 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. पहाड़ी राज्य में 19,10,582 महिला मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि 18,11,061 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
मतदाता सूची में पुरूष मतदाताओं की संख्या महिला मतदाताओं की संख्या से करीब 74,200 ज्यादा है. राज्य के 68 विधानसभा क्षेत्रों में से 48 में महिलाओं का मत प्रतिशत पुरुषों की तुलना में ज्यादा रहा जबकि केवल 15 सीटों पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरूष मतदाताओं से ज्यादा है.
सबसे बड़े कांगड़ा जिले में 4,61,278 महिलाओं ने और 3,96,208 पुरुषों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इसी तरह मंडी जिले में 2,96,898 महिलाओं ने मतदान किया वहीं 2,71,725 पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
बता दें कि कुल 68 सीटों पर हुए चुनावों के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे.