Mormugao Destroyer: जंगी जहाज ‘मोरमुगाओ' नौसेना में शामिल, Navy की अहमियत बताने के लिए रक्षा मंत्री ने किया पुराणों का जिक्र
Indian Navy News: भारतीय नौसेना की ताकत में और इजाफा हो गया है. गाइडेड मिसाइल से लैस विध्वंसक पोत ‘मोरमुगाओ' नौसेना में शामिल हो गया. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुराणों का भी जिक्र किया.
Mormugao P15B Stealth Guided Missile Destroyer Commissioned: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रविवार (18 दिसंबर) को देश की समुद्री सुरक्षा में भारतीय नौसेना (Indian Navy) की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करने के लिए ‘पुराणों’ (Puranas) का हवाला दिया. मुंबई में गाइडेड मिसाइल से लैस विध्वंसक पोत ‘मोरमुगाओ’ (Mormugao) को नौसेना में शामिल करने के बाद अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने पुराणों (हिंदू धर्म ग्रंथ) का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि पुराण केवल कल्पना मात्र हैं लेकिन उनके पीछे जो सच है, वह हमारे लिए महत्वपूर्ण है.
रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘मैं यह सब आपके समक्ष कह रहा हूं क्योंकि पुराणों में समुद्र के महत्व का वर्णन है. शायद ही कोई कहानी हो, जिसमें समुद्र का वर्णन न हो. पुराणों में कुछ स्थानों पर भगवान विष्णु के क्षीर सागर (दूध का सागर) का वर्णन है, कुछ स्थानों पर राक्षसों के अत्याचार के कारण धरती के समुद्र से आश्रय मांगने का जिक्र है.’’
नौसेनिकों से यह बोले रक्षा मंत्री
उन्होंने कहा कि सभी लोग रामायण में समुद्र की भूमिका से भलीभांति परिचित होंगे. राजनाथ सिंह ने कहा कि वह ‘समुद्र मंथन’ का उल्लेख करना चाहेंगे, जिसमें समुद्र से 14 रत्न निकले थे. उल्लेखनीय है कि पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान विष्णु ने एक विशाल कछुए के रूप में अवतरित होकर समुद्र मंथन में देवों और राक्षसों की मदद की थी.
रक्षा मंत्री ने कहा कि इन रत्नों में से एक देवी लक्ष्मी भी हैं, जिन्हें धन की देवी कहा जाता है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि समुद्र समृद्धि और संपदा का स्रोत है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसैनिकों से कहा, ‘‘आप हमारे समुद्र की रक्षा करते हैं, इसलिए आप देश की संपदा और समृद्धि की भी रक्षा करते हैं.’’
'भारतीय समुद्री क्षमताओं में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी करेगा मोरमुगाओ'
रक्षा मंत्री कार्यालय के ट्वीट के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विध्वंसक पोत ‘मोरमुगाओ' को लेकर कहा, ''विशाखापत्तनम क्लास का यह मिसाइल डिस्ट्रॉयर भारत में निर्मित होने वाले सबसे शक्तिशाली युद्धपोतों में से एक है. यह जंगी जहाज अपनी क्षमताओं से भारतीय समुद्री क्षमताओं में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी करेगा, ऐसा मेरा विश्वास है.''
रक्षा मंत्री ने कहा, ''आईएनएस ‘मोरमुगाओ’ की कमीशनिंग के लिए आज हम सभी जिस जगह एकत्र हुए हैं, यह ऐतिहासिक प्रदेश छत्रपति शिवाजी, संभाजी और कान्होजी जैसे वीरों के पराक्रम का साक्षी रहा है. उनकी कर्मस्थली पर इस जंगी जहाज की कमीशनिंग अपना और भी विशिष्ट महत्त्व रखती है.''
Attended the Commissioning Ceremony of INS Mormugao in Mumbai. The warship, packed with state-of-the-art weapons & sensors, will enhance country’s maritime capabilities & secure national interests.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 18, 2022
Our aim is to make India an indigenous ship building hub.https://t.co/je9O1kVt0p pic.twitter.com/6Nrk6EMudJ
रक्षा मंत्री ने दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोहर पर्रिकर को किया याद
रक्षा मंत्री ने कहा, ''इस अवसर पर मैं पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय श्री मनोहर पर्रिकर जी को भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जो गोवा की धरती के ही पुत्र थे और सितंबर 2016 में उन्हीं के करकमलों से आईएनएस मोरमुगाओ की लॉन्चिंग हुई थी.''
रक्षा मंत्री ने बताई INS मोरमुगाओ की ताकत
रक्षा मंत्री ने कहा कि आईएनएस मोरमुगाओ मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल, सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल, पनडुब्बी रोधी स्वदेशी टारपीडो ट्यूब लांचर, अत्याधुनिक सेंसर पैकेज और हथियारों से लैस है और इसी के साथ यह दुनिया के सबसे उन्नत मिसाइल कैरियर्स में से एक है.