1. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 4970 मामले सामने आए हैं और 134 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब संक्रमित मरीज 1 लाख 1139 हो गए हैं. जानलेवा वायरस से कुल 3163 लोगों की मौत हो चुकी है. https://bit.ly/3cLwCHR


2. मजदूरों को वापस लाने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी औऱ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आमने सामने आ गए हैं. प्रियंका गांधी ने मजदूरों को ले जाने के लिए एक हजार बसें देने के लिए योगी सरकार से अनुमति मांगी थी. कांग्रेस का आरोप है कि यूपी सरकार ने आज सुबह 10 बजे तक सभी बसों को लखनऊ हैंडओवर करने को कहा जो संभव नहीं है. https://bit.ly/3cKv94D


READ MORE- https://linktr.ee/abpnews


3. बिहार के नवगछिया में बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई और हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की आशंका है. ट्रक मजदूरों को भागलपुर ले जा रहा था जो NH-31 नवगछिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. https://bit.ly/2zb8K1N


4. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अम्फान प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. ये 20 मई को पश्चिम बंगाल के दीघा द्वीप और बांग्लादेश के हतिया द्वीपसमूह के बीच दस्तक दे सकता है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 165 से 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है जो 195 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. https://bit.ly/2zOfyCI


5. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लॉकडाउन 4 के लिए जो गाइडलाइंस जारी की हैं उनके मुताबिक औद्योगिक गतिविधियों को मंजूरी मिल गई है. प्रत्येक दिन अलग अलग बाजार खुलेंगे. थोक सब्जी मंडी सुबह 4 बजे से 7 बजे तक खुलेंगी. रिटेल सब्जी मंडी की दुकानें सुबह 6 बजे से 9 बजे तक खुलेंगी. https://bit.ly/2TkCn7P


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.